scriptBhilwara news : गर्म हवा व तपिश से बेहाल, दोपहरी में सड़कों पर पसरा सन्नाटा… | Bhilwara news: Suffering from hot winds and heat, silence prevails on the roads in the afternoon... | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : गर्म हवा व तपिश से बेहाल, दोपहरी में सड़कों पर पसरा सन्नाटा…

चिलचिलाती धूप से जनजीवन प्रभावित- तापमापी का पारा 41 डिग्री के पार ही रहा

भीलवाड़ाApr 27, 2025 / 11:44 am

Suresh Jain

Troubled by hot air and heat, there is silence on the roads in the afternoon...

Troubled by hot air and heat, there is silence on the roads in the afternoon…

Bhilwara news : प्रचण्ड गर्मी का दौर चल रहा है। तापमापी का पारा 41 पार है। गर्म हवा व तपिश के कारण शनिवार को भी दोपहरी जमकर तपी। तन झुलसाने वाली गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने टोपी लगाकर व मुंह व सिर पर कपड़ा बांधकर बचाव किया। शहर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तथा न्यूनतम 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के मामूली बढ़ोत्तरी हुई जबकि रात का पारा तीन डिग्री बढ़ा है। इससे दिन के साथ रातें भी गर्म हो गई है। पंखे की हवा में भी पसीना नहीं सूखा। सुबह दस बजे से सूर्यदेव ने रौद्र रूप दिखाया। दोपहर एक बजे तक मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हो। इससे बाजार में चहल-पहल कम ही नजर आई। शाम को ही लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकलें। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम तापमान में आने वाले 3-4 दिन में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। प्रदेश के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 30 अप्रेल तक कुछ जगहों पर हीटवेव चलने व गर्म रात दर्ज हो सकती है। मई के पहले सप्ताह में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी हवाओं के कारण सक्रिय हो सकता है। आंधी व बरसात की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। ऐसा होने पर तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को हीट वेव से राहत मिल सकती है।
पांच दिन में पारे के हाल

तारीख अधिकतम न्यूनतम

  • 22 अप्रेल 40.4 19.7
  • 23 अप्रेल 40.2 16.6
  • 24 अप्रेल 41.1 18.9
  • 25 अप्रेल 41.8 20.7
  • 26 अप्रेल 41.4 23.2
(पारा डिग्री सेल्सियस में)

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : गर्म हवा व तपिश से बेहाल, दोपहरी में सड़कों पर पसरा सन्नाटा…

ट्रेंडिंग वीडियो