पहलगाम आतंकी हमले का विरोध, संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
– श्रद्धांजलि सभा व मौन व्रत दी श्रद्धांजलि


Protest against Pahalgam terrorist attack, organizations took out a candle march
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शनिवार को विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा व मौन व्रत रख आतंकी घटना पर विरोध जताया गया। सकल हिंदू समाज ने शहर में 73 स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं रखीं। केंद्र सरकार से अपील की है कि जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं पर तुरंत, निर्णायक और कठोर कदम उठाए जाएं ताकि किसी भी समुदाय को भविष्य में भय के वातावरण में नहीं जीना पड़े। संकट मोचन हनुमान मंदिर के बाहर सैकड़ों लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं सहित पार्षद मधु शर्मा, दौलत माली, हीरालाल टेलर, भूपेंद्र पगारिया, तेजकरण बहेड़िया, जगदीशचंद्र शर्मा, कैलाश गौड, अशोक क्षोत्रिय, ललित अग्रवाल, विवेक गोयल, सुनील पोरवाल, शिवकुमार पगारिया, मुरलीधर बाहेती, भागचंद बाहेती, कैलाश चंद्र बडोला, ओम प्रकाश धोबी, शंभूनाथ मौजूद थे। इसी तरह चन्द्रशेखर आजादनगर सब्जी मंडी में क्षेत्र के लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। राधाकृष्ण बस्ती में सभी ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। आरसी व्यास कॉलोनी में सैकड़ों लोगों ने दिवंगतों को 2 मिनट का मौन रख कर पुष्पांजलि अर्पित की। महावीर इंटरनेशनल मीरा ने श्रद्धांजलि सभा रखकर राहगीरों को छाछ वितरण किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अर्चना सोनी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू पोखरना, उषा बिहानी, रानी मूंदड़ा मौजूद थे। भीलवाड़ा सोशल क्रू क्लब ने सूचना केन्द्र से कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फ़ाउंडर मेंबर विनीता गर्ग, बोर्ड मेंबर दीपिका वर्मा, शिल्पा बापना, ज़िम्मी जैन, मंजू पोखरना, मंजु नागौरी, मधु नागपाल, प्रिया काबरा, श्वेता बत्रा ,शिल्पा भरतिया मौजूद थीं। संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ-मृत्युञ्जय महादेव-हठीले हनुमान मंदिर में श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखा। मंदिर पूजारी गोपाल पारीक, धर्मेश पारीक, पृथ्वी सिंह रावत, उम्मेद सिंह राठौड़, भैरूलाल पायक, जगदीश जीनगर कान्हा शर्मा मौजूद थे।
Hindi News / Bhilwara / पहलगाम आतंकी हमले का विरोध, संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च