scriptBhilwara news : दिव्यांग वृद्धा के साथ लूटपाट कर हत्या का खुला राज, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार | Bhilwara news: Secret of robbery and murder of disabled old woman revealed, two vicious criminals arrested | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : दिव्यांग वृद्धा के साथ लूटपाट कर हत्या का खुला राज, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

– 25 दिन पूर्व हुई थी वारदात, चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले
– जिले में चोरी और लूट की छह से अधिक वारदात खोली

भीलवाड़ाApr 27, 2025 / 08:44 pm

Suresh Jain

The secret of robbery and murder of a disabled old lady is revealed, two vicious criminals arrested

The secret of robbery and murder of a disabled old lady is revealed, two vicious criminals arrested

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के भीमड़ियास पंचायत के कुमावतों का खेड़ा गांव में 25 दिन पूर्व रात में घर में घुसकर दिव्यांग वृद्धा के साथ लूटपाट कर हत्या के मामले का रविवार को मांडल पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने भीलवाड़ा जिले में छह से अधिक चोरी और लूट की वारदात खोली है। दोनों के खिलाफ 25 से अधिक मुकदमे दर्ज है।
पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल ने बताया कि गत 2 अप्रेल की रात कुमावतों का खेड़ा निवासी रामू बाई (55) के मकान में आरोपी घुस गए। आहट से रामू जाग गई। उसके साथ गंभीर मारपीट करके नाक में पहनी सोने की बाली लूट ले गए। महिला को महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान तीन दिन बाद दम तोड़ दिया। मृतका के पुत्र देवालाल की रिपोर्ट पर लूट और हत्या में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी गोयल की नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में थानाप्रभारी राजपालसिंह व उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया। टीम ने अनुसंधान के बाद मामले में राशमी थाना क्षेत्र के आरणी(चित्तौड़गढ़) निवासी शंकर कालबेलिया व निकुंभ क्षेत्र के सुरेश चन्द्रमोगिया को गिरफ्तार किया। आरोपी शंकर के खिलाफ 23 व सुरेश के खिलाफ पूर्व में लूट, नकबजनी, चोरी समेत विभिन्न धारों में पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर आरोपियों का पता लगाया। मोबाइल लोकेशन से आरोपी सुरेश का पीछा किया। मावली के घने जंगल में भाग गया। पुलिस ने दो किमी पीछा करके धरदबोचा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दिव्यांग वृद्धा के साथ लूटपाट कर हत्या का खुला राज, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो