script25 तक जमा कराएं खेलकूद शुल्क, नहीं तो प्रतियोगिता में नहीं मिलेगी प्रविष्टि | Patrika News
भीलवाड़ा

25 तक जमा कराएं खेलकूद शुल्क, नहीं तो प्रतियोगिता में नहीं मिलेगी प्रविष्टि

– जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश
– सामान्य वर्ग को 20 व आरक्षित वर्ग में 10 रुपए शुल्क

भीलवाड़ाAug 09, 2025 / 09:20 am

Suresh Jain

Deposit the sports fee by 25th, otherwise you will not get entry in the competition

Deposit the sports fee by 25th, otherwise you will not get entry in the competition

जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ने जिले के सभी राजकीय, निजी एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सत्र 2025-26 के लिए खेलकूद शुल्क 25 अगस्त तक अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं से 20 तथा आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी व ओबीसी) के छात्र-छात्राओं से 10 रुपए प्रति शुल्क निर्धारित किया है। शुल्क केवल कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों से लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि खेलकूद प्रतियोगिताएं 31 अगस्त से प्रारंभ होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो विद्यालय निर्धारित समय तक शुल्क जमा नहीं कराएंगे, उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।
शुल्क जमा करने की प्रक्रिया

  • – विद्यालय संस्था प्रधान ऑनलाइन शुल्क भरकर चालान की राशि बैंक में जमा करें।
  • – चालान की प्रति एवं शाला दर्पण पर दर्ज छात्र-छात्रा संख्या का विवरण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लेखा शाखा में जमा कराएं।
  • – शुल्क राशि केवल चैक या डीडी से स्वीकार की जाएगी, नकद किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होगी।

Hindi News / Bhilwara / 25 तक जमा कराएं खेलकूद शुल्क, नहीं तो प्रतियोगिता में नहीं मिलेगी प्रविष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो