scriptशिक्षकों पर शिकायती कार्रवाई: तीन अध्यापक एपीओ | Patrika News
भीलवाड़ा

शिक्षकों पर शिकायती कार्रवाई: तीन अध्यापक एपीओ

नाथो का खेडा-धूलखेड़ा में शिक्षकों पर लगे आरोप, तत्काल प्रभाव से हटाए
सुनवाई तक सीबीईओ कार्यालय सुवाणा रहेंगे

भीलवाड़ाAug 05, 2025 / 08:40 am

Suresh Jain

Complaint action against teachers: Three teachers APOed

Complaint action against teachers: Three teachers APOed

ग्राम पंचायत मालोला के नाथों का खेडा के ग्रामीणों की शिकायत पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाथों का खेड़ा-धूलखेड़ा में कार्यरत तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है।

जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर लाल बाल्दी ने एक आदेश जारी कर ग्रामीणों की शिकायत पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तथा शिकायत की जांच पूरी होने तक तीन शिक्षकों को एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा किया है।
शिकायतों के कारण तत्काल प्रभाव से हटाए गए शिक्षक में सुनील भारती लेवल 2 सामान्य शिक्षक, अजीत झामड़ लेवल1शिक्षक तथा राजकुमारी शर्मा लेवल 1 शिक्षिका शामिल हैं। तीनों शिक्षक नाथों का खेडा-धूलखेड़ा ग्राम पंचायत के विद्यालय में कार्यरत थे। बाल्दी ने अपने आदेश में पीईईओ व प्रधानाचार्य को संबंधित शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। उधर प्रधानाचार्य ने इस आदेश की पालना करते हुए तंरत प्रभाव के तीनों को कार्यमुक्त कर दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने की थी शिकायत

ग्राम पंचायत मालोला के ग्रामीणों व पंचायती प्रतिनिधियों ने शिक्षकों की कार्यशैली को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोपों की जांच लंबित होने के बावजूद, शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्तर पर अनुशासन बनाए रखने के लिए यह निर्णय किया। जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता की स्थिति में सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hindi News / Bhilwara / शिक्षकों पर शिकायती कार्रवाई: तीन अध्यापक एपीओ

ट्रेंडिंग वीडियो