खेल प्रतियोगिताओं का समूहवार वर्गीकरण
- प्रथम समूह- 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र-छात्रा) में सांस्कृतिक, बॉलीबाल, जूडो, कबड्डी, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, तीरंदाजी, लॉन टेनिस, शतरंज, कुश्ती, वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी।
- द्वितीय समूह -14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र-छात्रा) में साइकलिंग, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट (छात्र), नेटबाल, बास्केटबॉल, रोलर स्केटिंग, रायफल शूटिंग, हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी।
- तृतीय समूह-14 से 17 वर्ष आयु वर्ग में केवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी।
यह दिए निर्देश
विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं राज्य व जिला स्तर से पूर्व अनिवार्य रूप से आयोजित हों। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से चयनित टीम को प्रतियोगिता तिथि से पूर्व जिला स्तर पर भेजा जाए। प्रत्येक विद्यालय अपने स्तर पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व टीम चयन की समुचित व्यवस्था करे। सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन भी इसी अवधि में सुनिश्चित किया जाएगा।
तीन चरणों में होगा आयोजन समूह विद्यालय स्तर
- प्रथम समूह- 25 से 30 अगस्त
- द्वितीय समूह- 25 से 10 सितंबर
- तृतीय समूह- 25 से 22 सितंबर
समूह जिला स्तर
- प्रथम समूह- 30 अगस्त से 03 सितंबर
- द्वितीय समूह- 10 से 14 सितंबर
- तृतीय समूह- 22 से 26 सितंबर
समूह राज्य स्तर
- प्रथम समूह- 12 से 18 सितंबर
- द्वितीय समूह- 21 से 27 सितंबर
- तृतीय समूह- 29 सितंबर से 5 अक्टूबर
चार समूहों में होंगी प्रतियोगिताएं
- प्रथम समूह: बॉलीबाल, हैण्डबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, रग्बी फुटबाल, कुश्ती, योगासन, बॉक्सिंग, खो-खो
- द्वितीय समूह: तीरंदाजी, कबड्डी, टेबिल टेनिस, नेटबॉल, हॉकी, शतरंज, कराटे
- तृतीय समूह: जूड़ो, साफ्टबाल, लॉन टेनिस, क्रिकेट, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, तैराकी, सेपक टकरा, जिनास्टिक्स, साइकिलिंग
- चतुर्थ समूह: एथलेटिक्स 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा।