scriptतेज हवा से टूटी 33 हजार विद्युत लाइन, हादसा टला | Patrika News
भीलवाड़ा

तेज हवा से टूटी 33 हजार विद्युत लाइन, हादसा टला

घटना के कुछ समय पहले ही घर से निकली थी युवती

भीलवाड़ाMay 01, 2025 / 09:25 pm

Suresh Jain

33 thousand electric lines broken due to strong wind, accident averted

33 thousand electric lines broken due to strong wind, accident averted

भीलवाड़ा के गांधीनगर के बसंत विहार में गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान 33 हजार विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया। यह गनीमत रही की उस समय उस जगह पर कोई भी नहीं था. जबकि यह लाइन एक मकान के पास से होकर निकल रही थी।

संबंधित खबरें

बसंत विहार निवासी अनिल बडौला ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा के सामने स्थित मकान के पास से यह 33 हजार की विद्युत लाइन जा रही है जो एमटीएम मिल कॉलोनी में जा रही है। इस लाइन को यहां से हटाने के लिए पिछले दो साल से जिला प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई भी सुनवाई करने वाला नहीं है। गुरुवार को जिस समय विद्युत लाइन में ब्लॉस्ट हुआ उस समय कोई भी घर के बाहर नहीं था। बडौला ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले ही उनकी बेटी स्कूटर लेकर बाजार गई थी, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि पहले यह लाइन पुलिस लाइन की ओर से दी जाने वाली थी, लेकिन कॉलोनी को फायदा पहुंचाने के लिए गांधीनगर से लाइन डाली गई है।

Hindi News / Bhilwara / तेज हवा से टूटी 33 हजार विद्युत लाइन, हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो