scriptCG Vyapam: टीचर बनने कब होगी टीईटी की परीक्षा, व्यापमं ने बताई तारीख | When will the TET exam be held to become a teacher | Patrika News
भिलाई

CG Vyapam: टीचर बनने कब होगी टीईटी की परीक्षा, व्यापमं ने बताई तारीख

CG Vyapam: व्यापमं द्वारा जारी इस परीक्षा कैलेंडर में 8 विभागों की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग के लिए नियुक्तियां होंगी।

भिलाईMay 13, 2025 / 01:56 pm

Love Sonkar

CG Vyapam: टीचर बनने कब होगी टीईटी की परीक्षा, व्यापमं ने बताई तारीख
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं ने 2026 के पहले तीन महीनों में आयोजित होने वाली प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। व्यापमं द्वारा जारी इस परीक्षा कैलेंडर में 8 विभागों की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग के लिए नियुक्तियां होंगी।
यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! सरकार अब नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में 200 बच्चों को PSC व व्यापमं की कराएंगे तैयारी

टीईटी की परीक्षा अगले साल फरवरी 2026 में होगी। इस बार सबसे पहले फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा। यह परीक्षा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयोजित होगी और इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
हालांकि यह परीक्षा जनवरी 2026 से पूर्व है, फिर भी व्यापमं ने इसे इस कैलेंडर में सम्मिलित किया है ताकि उम्मीदवार पहले से तैयारी कर सकें। व्यापमं द्वारा जारी यह कैलेंडर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब छात्र अपने विषयों की रणनीतिक तैयारी समय रहते शुरू कर सकते हैं।

Hindi News / Bhilai / CG Vyapam: टीचर बनने कब होगी टीईटी की परीक्षा, व्यापमं ने बताई तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो