यह भी पढ़ें:
Weather Alert: मौसम ने बदली करवट, आकाशीय बिजली गिरने से तीन नबालिग लड़के झुलसे, 2 गंभीर इस तरह 15 मई तक दुर्ग जिला 45 डिग्री के शीर्ष तापमान को पार करने की भी संभावना बन रही है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, तेज गर्मी की वजह से कुछ जगहों पर लोकल सिस्टम के तैयार होने की भी संभावना है, जिससे कुछ स्थानों पर खंड में बारिश हो सकती है।
दिनभर की तेज धूप और उमस के बीच रविवार की शाम को करीब दस मिनट झमाझम बारिश हुई थी। इससे रात के समय तापमान थोड़ा नीचे आया और उमस भी कम हुई, लेकिन अगले दिन सोमवार को निकली धूप ने उमस का ग्राफ दोगुना कर दिया।
मौसम में वायरल ज्यादा तेज धूप, उमस और फिर अचानक हो रही बारिश की वजह से वायरल का खतरा सबसे अधिक होता है। इस समय बच्चों के अस्पतालों में काफी भीड़ बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि, काफी देर धूप में रहने के बाद तुरंत ठंडा पेयजल या किसी तरह का पेय पीने से बचें।
इससे पहले खराश और फिर तबीयत बिगड़ने की संभावना सबसे ज्यादा है। इसी तरह यदि आप एसी या कूलर में बैठे हैं और फिर अचानक से बाहर निकल जाएं तो भी तबीयत बिगड़ सकती है।