scriptSusashan Tihar: दो राशन दुकान हो गए निरस्त, अधिकारियों को दिए गए निर्देश | Two ration shops were cancelled, instructions were given | Patrika News
भिलाई

Susashan Tihar: दो राशन दुकान हो गए निरस्त, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

Susashan Tihar: दो राशन दुकान को निरस्त करने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। सुशासन तिहार के तहत नगर निगम रिसाली ने पुरैना में तीन वार्डों के लिए शिविर लगाया गया।

भिलाईMay 06, 2025 / 01:54 pm

Love Sonkar

Susashan Tihar: दो राशन दुकान हो गए निरस्त, अधिकारियों को दिए गए निर्देश
Susashan Tihar: सुशासन तिहार के अंतिम चरण के शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललीत चंद्राकर ने शिकायत मिलने पर पुरैना में संचालित दो राशन दुकान को निरस्त करने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। सुशासन तिहार के तहत नगर निगम रिसाली ने पुरैना में तीन वार्डों के लिए शिविर लगाया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG News: राज्य में मनाया जा रहा सुशासन तिहार, CM साय ने कहा- हमें 33 जिलों से मिली 40 लाख शिकायतें

शिविर में नाली के ऊपर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। निगम आयुक्त ने उसे तत्काल निराकरण करते कब्जा मुक्त कराया। निगम ने पेयजल की कमी को पूर्ती करने तीन हैण्ड पंप की मरमत और चार पेयजल पाइप लाइन लिकेज को ठीक किया।
इस दौरान अतिथियों ने पुरैना के नेहा खान, गणेशी, रत्ना पटेल, राजेश्वरी व गुड्डी गुप्ता का राशन कार्ड वितरण किया। निगम ने 65 में से 64 आवेदन का निराकरण किया।

Hindi News / Bhilai / Susashan Tihar: दो राशन दुकान हो गए निरस्त, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो