scriptRaksha Bandhan 2025: रिश्ते की डोर मजबूत करेगा वाटरप्रूफ लिफाफा, अब देश-विदेश में सुरक्षित राखी भेज सकेंगी बहनें, जानें क्या है कीमत? | Raksha Bandhan 2025: Sisters will be able to send Rakhi safely in waterproof envelopes within country and abroad | Patrika News
भिलाई

Raksha Bandhan 2025: रिश्ते की डोर मजबूत करेगा वाटरप्रूफ लिफाफा, अब देश-विदेश में सुरक्षित राखी भेज सकेंगी बहनें, जानें क्या है कीमत?

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए डाकघरों में राखी लिफाफे और अलग से बॉक्स की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे कोई भी बहन अपने भाई को राखी भेजने से वंचित न रह जाए।

भिलाईJul 25, 2025 / 12:08 pm

Khyati Parihar

वाटरप्रूफ लिफाफे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

वाटरप्रूफ लिफाफे (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए डाकघरों में राखी लिफाफे और अलग से बॉक्स की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे कोई भी बहन अपने भाई को राखी भेजने से वंचित न रह जाए। दुर्ग संभाग के डाकघरों में व्यवस्था की गई है।
रक्षाबंधन का पर्व बारिश के मौसम में आता है, जिससे पारंपरिक लिफाफों में भेजी गई राखियों को नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है। इसलिए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे की व्यवस्था की है। लिफाफे डाकघरों में राखी थीम पर आधारित प्रिंटिंग के साथ उपलब्ध हैं, जो सभी डाकघरों में बिक्री के लिए रखे गए हैं। दल्लीराजहरा डाकघर के पोस्टमास्टर जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 200 से 300 राखियां वितरण के लिए पहुंच रही हैं। राखियों को प्रतिदिन प्राप्तकर्ता तक पहुंचाया जा रहा है।
पोस्ट मास्टर ने बताया कि डाकघर में गंगोत्री का पवित्र गंगाजल भी उपलब्ध है। सावन के महीने में इसकी डिमांड बढ़ गई है। बढ़ती मांग को देखते हुए डाकघर प्रबंधन ने भी लोगों को घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का खास महत्व है। लोग गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक भी कर रहे हैं। 250 एमएल गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपए में उपलब्ध है।
शुभ कामों में भी गंगाजल का उपयोग किया जा रहा है। गंगोत्री का पवित्र गंगाजल लोगों को सीधा मिलने से इसका महत्व भी बढ़ जाता है। छोटे लिफाफे की कीमत 10 रुपए है। इसमें एक-दो राखी आसानी से भेजी जा सकती है। यह मुलायम, मजबूत और वाटरप्रूफ है। दल्लीराजहरा डाकघर में एक हजार लिफाफे बिक्री के लिए मंगवाए गए हैं। बहनें भारत के साथ 106 देशों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने भाइयों को राखी भेज सकती हैं।

Hindi News / Bhilai / Raksha Bandhan 2025: रिश्ते की डोर मजबूत करेगा वाटरप्रूफ लिफाफा, अब देश-विदेश में सुरक्षित राखी भेज सकेंगी बहनें, जानें क्या है कीमत?

ट्रेंडिंग वीडियो