scriptCG Accident: झपकी ने ली ट्रक चालक की जान, 10 फीट नीचे गिरा ट्रक | Nap took the life of truck driver, truck fell 10 feet down | Patrika News
भिलाई

CG Accident: झपकी ने ली ट्रक चालक की जान, 10 फीट नीचे गिरा ट्रक

CG Accident: रसमड़ा नेशनल हाइवे-53 की घटना है। ट्रक डब्ल्यूवी- 23- एफ 9495 चालक बिहार समस्तीपुर निवासी मोहम्मद मुन्ना (30 वर्ष) कोलकाता से नासिक जा रहा था।

भिलाईMay 10, 2025 / 12:39 pm

Love Sonkar

CG Accident: झपकी ने ली ट्रक चालक की जान, 10 फीट नीचे गिरा ट्रक
CG Accident: कोलकाता से नासिक जा रहा ट्रक रसमड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक मोहम्मद मुन्ना की मौके पर मौत हो गई। वहीं खलासी मासूम अंसारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके भाई को सौप दिया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: खड़ी ट्रक की तोड़ी टंकी, 170 लीटर डीजल ले उड़े चोर

अंजोरा चौकी प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे रसमड़ा नेशनल हाइवे-53 की घटना है। ट्रक डब्ल्यूवी- 23- एफ 9495 चालक बिहार समस्तीपुर निवासी मोहम्मद मुन्ना (30 वर्ष) कोलकाता से नासिक जा रहा था। साथ में खलासी उसका मामा भाई मासूम अंसारी (25 वर्ष) भी था। ट्रक में लोहे की पट्टिया लोड थी। सुबह 5 बजे रसमड़ा के पास पहुंचे। उसी समय चालक को झपकी आई। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गई। दो पलटी मारते हुए सड़क से 10 मीटर नीचे जाकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चालक मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम घायल हो गया।
पीछे से आ रही थी सगे भाई की गाड़ी

पुलिस ने बताया कि साथ में दो गाड़िया थी। दोनों चालक सगे भाई है। मामा का लड़का खलासी था। पीछे उसके भाई की गाड़ी चल रही थी। उसी ने तत्काल पुलिस को फोन किया। अंजोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चालक ट्रक के केबिन में फंसा था। केबिन काटकर शव निकाला गया।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: झपकी ने ली ट्रक चालक की जान, 10 फीट नीचे गिरा ट्रक

ट्रेंडिंग वीडियो