यह भी पढ़ें:
Murder Case: नाबालिग ने शख्स को लाठी से पीट-पीटकर मार, इस बात पर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार पुलिस प्रवक्त एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि घटना 8 मई को रात 10.30 बजे की है। बाजार चौक निवासी आरोपी नाबालिग रात में अपने भाई को छोड़ने पोल्ट्री फॉर्म गया था। वहां से घर लौट रहा था। जैसे वह चौक पहुंचा उसे सचिन यादव (42 वर्ष) ने देख लिया और अश्लील गालियां देने लगा। विरोध किया तो
नाबालिग को सचिन ने डंडे से मारने लगा। तैश में आकर नाबालिग उससे डंडे छिना लिया और उसी डंडे से सचिन की जमकर पिटाई कर दी। डंडा सिर पर पड़ने से गंभीर चोट आई, जिससे सचिन जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी नाबालिग वहां से निकल लिया।
बेटी के साथ प्रेम प्रसंग का था संदेह पुलिस ने बताया कि सचिन यादव और आरोपी एक ही गांव में रहते है। सचिन को शक होने लगा था कि नाबालिग आरोपी उसकी बेटी को गंदी नजर से देखता है। इसी को लेकर उससे रंजिश रखने लगा था। इस बीच उसे कई बार समझाया भी, लेकिन नाबालिग नहीं मानता था। घटना के दिन भी उसे रात को देखते ही गाली गलौज करने लगा था।
घटना स्थल पर जुटी भीड़ इस घटना के बाद मोहल्ले में हंगामा जैसी हालत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग आक्त्रसेशित होने लगे थे पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों का बयान लेगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ करेगी।
पुलिस ने बताया कि मारपीट की वारदा को अंजाम देने के बाद नाबालिग आरोपी अपने भाई के साथ जामुल थाना पहुंचा। उसके सिर के पीछे, गले और उंगली में चोट आई थी। उसने पुलिस को बताया कि सचिन यादव ने उसके साथ मारपीट की है। वह आए दिन गाली गलौज कर विवाद करता है। उसने पुलिस को यह नहीं बताया कि खुद उस पर डंडे से प्रहार कर बेहोश कर दिया है।
जामुल पुलिस ने उसकी शिकायत पर सचिन के खिलाफ का प्रकरण दर्ज कर लिया। जब बाद में पुलिस को पता चला कि उसने सचिन की हत्या की है तो तब पुलिस सकते में आ गई और घटना स्थल पर पहुंची। मौका मुआयनना किया। आरोपी नाबालिक के खिलाफ धारा 103 (1) (हत्या) का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।