scriptCG News: इंदिरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आगजनी, सारा सामान जलकर खाक | Massive fire in Indira Market electronic showroom, all goods burnt | Patrika News
भिलाई

CG News: इंदिरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आगजनी, सारा सामान जलकर खाक

CG News: फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब 20 गाड़ी पानी का उपयोग कर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

भिलाईJul 03, 2025 / 12:56 pm

Love Sonkar

CG News: इंदिरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आगजनी, सारा सामान जलकर खाक

इंदिरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आगजनी (Photo Patrika)

CG News: दुर्ग के सबसे भीड़ वाले क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित इंदिरा मार्केट में बुधवार सुबह 11.30 बजे एक इलेक्ट्रानिक शोरुम के तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। पड़ोस में हरिओम ब्यूटी पार्लर प्रोडेक्ट की गोदाम भी आग की चपेट में आई। शो रूम में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें

जवानों की बड़ी कार्रवाई… IED ब्लास्ट व आगजनी में शामिल 4 इनामी नक्सली गिरफ्तार, लंबे समय से फैला रहे थे दहशत

फायर ब्रिगेड के कमांडेन्ट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब 20 गाड़ी पानी का उपयोग कर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
रोड ब्लाक करना पड़ा

कोतवाली प्रभारी डीएसपी ममता शर्मा अली ने बताया कि आगजनी से भगदड़ की स्थिति निर्मित न हो इसलिए एहतियातन स्टेशन रोड जाने वाले रास्ते को दोनों तरफ से ब्लाक कर दिया गया था। भारी संया में पुलिस बल तैनात किया गया था।
दमकल दल सहायक प्रभारी प्रवीण बारा, दल प्रभारी महेन्द्र चंदेल की टीम, केशव यादव की टीम, शरद मेश्राम की टीम, डालाराम की टीम, धनीराम की टीम और धन्नू यादव की टीम ने लगातार प्रयास कर 20 गाड़ी पानी खपत कर बुझा लिया।

Hindi News / Bhilai / CG News: इंदिरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आगजनी, सारा सामान जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो