यह भी पढ़ें:
बड़ी खुशखबरी! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल, 57 करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी ट्रैफिक पुलिस ने एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर रात्रिकालीन विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 563 वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ रात में सती से कार्रवाई की गई। साथ ही सड़क इंजीनियरिंग फॉल्ट को सुधरवाया गया। सबसे महत्वपूर्व लेट फ्री किया गया। इस लिए चौक चौराहों पर ट्रैफिक सुचारु चलती रही। इन्हीं वजह से हादसे में कमी आई है। यह अभियान जारी रहेगा।
विजय अग्रवाल, एसएसपी लापरवाह चालकों पर शिकंजा सभी पर न्यायालय द्वारा 10 से 15 हजार रुपए तक का अर्थदंड लगाया गया और उनके लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है। सड़क इंजीनियरिंग से जुड़ी समस्याओं को दूर करने लगातार समीक्षा बैठकें की गईं। इसके अंतर्गत नेहरू नगर से कुहारी टोल प्लाजा के बीच खतरनाक कट्स बंद किए गए, चौक-चौराहों में लेट टर्न फ्री बनाया गया। जिसके कारण मई और जून में दुर्घटना, घायल और मौत के आंकड़ों कमी आई है।
2025 मई में 116 हादसे हुए। 103 लोग घायल हुए और 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं जून महीने में 84 हादसे हुए, जिसमें 60 लोग घायल हुए और 22 लोगों की अकारण मौत हो गई।
एक साल के आंकड़े वर्ष 2024 माह हादसे घायल मौत जनवरी 124 96 41 फरवरी 104 89 27 मार्च 105 89 24 अप्रैल 86 121 28 मई 129 107 36
जून 108 82 41 सड़क पर बैठने वाले मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनके गले में रेडियम पट्टा लगाया जा रहा है। नेशनल हाईवे और बाजार क्षेत्रों से कंडम और नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने की भी प्रभावी कार्रवाई की गई है।
113 आयोजन कर 65,326 नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। स्कूलों के 120 पीटीआई को यातायात प्रशिक्षण देकर वे अपने स्कूलों में छात्रों को जागरूक कर रहे हैं।