यह भी पढ़ें:
CG News: अब छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम होगा, CM साय ने की ये बड़ी घोषणा, देखें Photos वहीं नगर निगम के जनसंपर्क
अधिकारी का कहना है कि नियमानुसार शुल्क लेकर पानी की आपूर्ति उक्त संस्थान को की जा रही है। एमआईसी सदस्य चौबे ने निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय से मांग की है कि उक्त ठेका एजेंसी का कार्य निरस्त किया जाए और भुगतान पर रोक लगाई जाए।
नियमित सप्लाई नहीं नगर निगम
भिलाई ने नेहरू नगर जोन में तीन पानी टैंकर किराए पर लिया हुआ है। इस टैंकर से अलग-अलग वार्डों में पाइंट बनाकर पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससे भीषण गर्मी में लोगों के घरों तक पानी किसी तरह पहुंच रहा है। इस बीच यह शिकायत आ रही है कि पानी की आपूर्ति कई वार्डों में नियमित टैंकर चालक नहीं कर रहे हैं। वह टैंकर का पानी को निजी घरों में और संस्थानों में पानी बेच रहे हैं।
ठेकेदार ने भी स्वीकार किया केशव चौबे ने बताया कि इस संबंध में जब उन्होंने ठेकेदार जितेंद्र से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि हर दिन पानी उक्त संस्था को बेचा जा रहा है। चौबे ने कहा कि पिछले बार भी यह काम नहीं करने के लिए समझाइस दी गई थी, फिर से वही काम किया जा रहा है।
नगर निगम भिलाई से लगे हुए दुर्ग क्षेत्र के एक बड़े संस्थान को नगर निगम भिलाई के अधिकारी और ठेका एजेंसी मिलकर पानी बेच रहे हैं। हर दिन गर्मी में तीन-तीन टैंकर पानी उन्हें बेचा जा रहा है। इस बात की भनक लगते ही महापौर परिषद के सदस्य केशव चौबे ने निगम के अधिकारी को फोन कर इस संबंध में पूछताछ की।
निगम के अधिकारी यह सुनकर चौंक गए की पूरी जानकारी एमआईसी सदस्य तक पहुंच गई है। इसके बाद चौबे ने सहायक अभियंता पुरुषोत्तम सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि पिछले बार भी पुरुषोत्तम सिंह को ही उन्होंने इस संबंध में समझाइए दी थी कि पानी उक्त संस्था को बेचा जा रहा है, उसे तत्काल बंद किया जाए। क्योंकि निगम की पहली जिम्मेदारी आम नगारिकों को पानी उपलब्ध कराना है।