यह भी पढ़ें:
CG Crime: खेत में पत्नी को जिंदा जलाया, आराम की बात पर सनकी पति ने ले ली जान आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक
रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी इंदावानी निवासी राज पिता पुरुषोत्तम उपाध्याय (19) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अप्रैल को रात्रि ड्यूटी के लिए अपने दोस्त नागेश गौतम, भावेश राजपूत के साथ पैदल जसपाल कंपनी टेड़ेसरा जा रहे थे।
तभी ग्राम इंदावानी चौक के पास आरोपी हरीश पिता स्व. बिसेलाल चेलक, दिलेश पिता भुवन लाल टंडन दोनों सांकरा निवासी, कोमल पिता खलेश टंडन, यशवंत पिता ठाकुरराम यादव और जागेंद्र पिता पुरन लाल टंडन तीनों सोमनी निवासी और एक नाबालिग गाली गलौज करने लगे। इनमें में आरोपियों ने हाथ-मुक्के, ब्लेड और बेल्ट से उन पर हमला कर दिए। आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।