scriptCG Crime: नाईट ड्यूटी पर जा रहे युवक पर हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार | A youth going on night duty was attacked, five accused | Patrika News
भिलाई

CG Crime: नाईट ड्यूटी पर जा रहे युवक पर हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: एक नाबालिग गाली गलौज करने लगे। इनमें में आरोपियों ने हाथ-मुक्के, ब्लेड और बेल्ट से उन पर हमला कर दिए। आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

भिलाईApr 27, 2025 / 09:11 am

Love Sonkar

CG Crime: नाईट ड्यूटी पर जा रहे युवक पर हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: सोमनी पुलिस ने तीन युवकों पर प्राणघातक हमला करने वाले पांच आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(3), 109(1), 190, 191(2), 191(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: खेत में पत्नी को जिंदा जलाया, आराम की बात पर सनकी पति ने ले ली जान

आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी इंदावानी निवासी राज पिता पुरुषोत्तम उपाध्याय (19) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अप्रैल को रात्रि ड्यूटी के लिए अपने दोस्त नागेश गौतम, भावेश राजपूत के साथ पैदल जसपाल कंपनी टेड़ेसरा जा रहे थे।
तभी ग्राम इंदावानी चौक के पास आरोपी हरीश पिता स्व. बिसेलाल चेलक, दिलेश पिता भुवन लाल टंडन दोनों सांकरा निवासी, कोमल पिता खलेश टंडन, यशवंत पिता ठाकुरराम यादव और जागेंद्र पिता पुरन लाल टंडन तीनों सोमनी निवासी और एक नाबालिग गाली गलौज करने लगे। इनमें में आरोपियों ने हाथ-मुक्के, ब्लेड और बेल्ट से उन पर हमला कर दिए। आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: नाईट ड्यूटी पर जा रहे युवक पर हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो