यह भी पढ़ें:
CG News: ट्रेन में सफर के दौरान अचानक बिगड़ी महिला की तबीयत, अस्पताल पहुंचे से पहले हुई मौत, लू लगने की आशंका अब दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29, मई व 5, 12, 19, 26 जून को 9 फेरों के लिए प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसी प्रकार लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 2, 9, 16, 23, 30 मई व 6, 13, 20, 27 जून 2025 को 9 फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में दिया गया है। इस स्पेशल
ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 3 जनरल, 15 स्लीपर, 2 एसी-3 सहित कुल 22 कोच की सुविधा होगी। वहीं रेलवे की ओर से कुछ दिन पूर्व ही 8 फेरों के लिए बिलासपुर-काचीगुड़ा-बिलासपुर के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
दुर्ग से हर गुरुवार को सुबह 10.45 बजे ट्रेन दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10.45 बजे रवाना होगी। रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया होतो हुए दूसरे दिन शुक्रवार को शाम 5.50 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इसी प्रकार लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार को रात 8.20 बजे रवाना होगी, जो उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उस्लापुर, रायपुर होते हुए रविवार को 4 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।