scriptगर्मी और उमस का कहर! 20 मई तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, लू से ऐसे करें बचाव… | Heat and the wrath of Umas! No relief | Patrika News
भिलाई

गर्मी और उमस का कहर! 20 मई तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, लू से ऐसे करें बचाव…

CG Weather Update: भिलाई जिले में मौसम विभाग ने कहा है कि 20 मई तक गर्मी अभी और हलाकान करेगी। तेज धूप के साथ उमस में इजाफा होगा।

भिलाईMay 15, 2025 / 12:15 pm

Shradha Jaiswal

गर्मी और उमस का कहर! 20 मई तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, लू से ऐसे करें बचाव...
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में मौसम विभाग ने कहा है कि 20 मई तक गर्मी अभी और हलाकान करेगी। तेज धूप के साथ उमस में इजाफा होगा। हवा की आद्रता बढ़ेगी, जिससे चिपचिपाहट वाली गर्मी का अहसास होगा। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ।
दिन का अधिकतम पारा भले ही 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन फील टेप्रेचर 44 डिग्री जैसा महसूस हुआ। हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से थोड़ी समय में ही लोग पसीने से तरबतर हुए। अभी न्यूनतम तापमान औसत से 2.4 डिग्री की गिरावट पर 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन रात को भी गर्म लपटें और उमस बेचैनी बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ का ऐसा कॉलेज जहां आम की 67 किस्में, बाज़ार भाव में सीधे बगीचे से ख़रीदे

CG Weather Update: तापमान बना हुआ है स्थिर

फिलहाल, दुर्ग जिला लू की चपेट में नहीं है। तापमान कम है, लेकिन उमस अधिक। अगले हते तक तापमान इस 37 में से 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। न्यूनतम पारा भी स्थिर बना हुआ है। हवा में नमी बढ़ गई है, जिससे हलाकान होना पड़ रहा है।

साइक्लोन से आ रही नमी

अरब सागर में स्थित साइक्लोन के कारण निन स्तर पर हल्की नमी भी आ रही है। इसके कारण दुर्ग जिला सहित प्रदेशभर में ही बुधवार से तेज धूप के बाद हल्के बादल छाए रहने की शुरुआत भी हो गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि गुरुवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, लेकिन तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

मानसून करीब, सहेजिए पानी

भूगर्म विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून अब करीब है। यही महत्वपूर्ण समय है जब हम सभी को रैन वाटर हारवेस्टिंग करने की तैयारी शुरू करनी होगी। जिले में धान के खेत रेन वॉटर हारवेस्टिंग के लिए सबसे अधिक उपयोगी होंगे। शहरी आवासीय क्षेत्रों में हमें रेनवॉटर हारवेस्टिंग प्रणाली स्थापित करने की ओर भी ध्यान देना चाहिए। वर्तमान में बन रहे नए भवनों और मकानों में हार्वेस्टिंग कर एक नई जागरुकता फैलाई जा सकती है।

अभी कहां पहुंचा मानसून

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तरी भागों के कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ गया। पिछले 2 दिनों में निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में परिस्थितियां दक्षिण अरब सागर, मालदीव, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के अधिकतर क्षेत्रों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के लिए अनुकूल हैं। इस दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है।

Hindi News / Bhilai / गर्मी और उमस का कहर! 20 मई तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, लू से ऐसे करें बचाव…

ट्रेंडिंग वीडियो