scriptCG News: भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, गैर-कानूनी तरीके से आई थी भारत, ऐसे खुला राज | CG News: Bangladeshi woman arrested in Bhilai | Patrika News
भिलाई

CG News: भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, गैर-कानूनी तरीके से आई थी भारत, ऐसे खुला राज

CG News: यह महिला पिछले दो वर्षों से अपनी असली पहचान छुपाकर भिलाई के सुपेला क्षेत्र में निवास कर रही थी। महिला ने फर्जी तरीके से सभी जरूरी दस्तावेज बना लिए थे..

भिलाईMay 15, 2025 / 02:32 pm

चंदू निर्मलकर

Bangladeshi woman arrested, CG News
CG News: भिलाई पुलिस लगातार ​अभियान चलाकर संदिग्धों की धर पकड़ की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अब अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला पिछले दो वर्षों से अपनी असली पहचान छुपाकर भिलाई के सुपेला क्षेत्र में निवास कर रही थी। महिला ने फर्जी तरीके से सभी जरूरी दस्तावेज बना लिए थे। हालांकि जांच में महिला की असलियत सामने आ गई।

CG News: एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी विजय अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने भारत में रहते हुए फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए थे। गिरफ्तार की गई महिला की असली पहचान पन्ना बीवी के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश की मूल निवासी है। उसने भारत में रहने के लिए अपना नाम बदलकर अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष कर लिया था।
यह भी पढ़ें

CG News: 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- आदिवासियों को तोड़ने नहीं दिया जा रहा तेंदूपत्ता

महिला ने न केवल नाम बदला बल्कि आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों में भी फर्जी जानकारी देकर भारतीय नागरिक होने का प्रमाण प्रस्तुत किया। जब उसने भिलाई के अस्पतालों में अपना इलाज करने पहुंची, तब शक हुआ पुलिस को मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। साथ में मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।

गैर कानूनी तरीके से आई थी भारत

पुलिस ने बताया कि पन्ना बीबी लगभग आठ वर्ष पूर्व बिना वैध पासपोर्ट एवं वीजा के बांग्लादेश से बोन्गांव पेट्रोपोल जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल स्थित भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में आई थी। कोलकाता आकर अपना नाम काकोली घोष बता कर सोनागाछी में लगभग पांच वर्ष तक अवैध रूप से रही।
इसके बाद वह दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली में एक वर्ष रही। दिल्ली में रहने के दौरान भिलाई निवासी पूजा नामक लड़की से परिचय होने के बाद उसके साथ भिलाई आकर विगत लगभग दो वर्षों से सुपेला नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में रह रही थी।

Hindi News / Bhilai / CG News: भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, गैर-कानूनी तरीके से आई थी भारत, ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो