यह भी पढ़ें:
Mock Drill in CG: भिलाई स्टील प्लांट में वॉर मॉड ड्रिल, ऐसे बचाई लोगों की जान, देखिए वीडियो दुर्ग जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस अवधि में चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. जनरेटर, इन्वर्टर, इमरजेंसी लाइट या मोबाइल टॉर्च जैसे उपकरणों के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सड़कों पर चल रहे वाहनों को भी रोककर उनकी सभी लाइटें बंद करनी होंगी।
ये स्थान रहेंगे मॉक ड्रिल का प्रमुख केंद्र कलेक्टर ने बताया कि
भिलाई स्टील प्लांट एक वैनेरेबल लोकेशन (अत्यंत संवेदनशील स्थल) है, इसलिए इसे मॉक ड्रिल का प्रमुख केंद्र बनाया गया है। यहां वॉर सायरन बजाया जाएगा। इसके अलावा पुलगांव, इंदिरा मार्केट, भिलाई टाउनशिप सेक्टर-6, मॉल और पावर हाउस क्षेत्रों में भी सायरन अलर्ट जारी किए जाएंगे।
सायरन बजने पर यह करें जनता को जागरूक करने के लिए एक विशेष वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें बताया गया है कि सायरन बजने पर लोगों को क्या करना चाहिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे वीडियो में दिए गए निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
स्वास्थ्य और आपात सेवाएं पूरी तरह तैयार स्वास्थ्य विभाग ने आपात स्थिति के लिए 1000 बेड आरक्षित किए हैं, जिनमें 800 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को एकीकृत किया गया है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए होमगार्ड और रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं। साथ ही एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और पुलिस बलों के लिए कॉमन कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।
मॉक ड्रिल में यह होगा एसडीआरएफ कमांडेंट नागेन्द्र सिंह के अनुसार, मॉक ड्रिल के दौरान सायरन और चेतावनी संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इंडियन एयर फोर्स से रेडियो और हॉटलाइन के जरिए संपर्क साधा जाएगा। कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम एक्टिव रहेंगे। स्कूलों और आम जनता को सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ब्लैकआउट की स्थिति में शहर को अंधकार में रखने की भी तैयारी है। फायर ब्रिगेड, वार्डन, रेस्क्यू टीमें एक्टिव रहेंगी।