दशरथ ने बताया कि वह हरियाणा के रेवाड़ी में दस्ताने बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता है। 22 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे तीन सांप निकले, उसने उनको मार डाला और पानी के नाले में फेंक दिया। उसी वक्त एक सांप उसे डस गया। वह इलाज कराने के लिए अपने गांव सुंदरावली आ गया। युवक का दावा है कि सांप अब तक कुल सात बार उसे डस चुका है।
परिजन दशरथ को लेकर किसी चिकित्सक के पास नहीं गए हैं, बल्कि देसी झाड़-फूंक से इलाज करवाया। परिवार दिन-रात उसकी निगरानी में लगा है, लेकिन जैसे ही पहरेदारी हटती है, युवक फिर डसे जाने का दावा करता है। पड़ोसियों ने भी बताया कि कई बार सांप को घर के अंदर आते देखा गया है।
एक बार भूसे वाले कमरे में घुस गया था। गाय का दूध निकालते समय दशरथ के पैर पर डस लिया था। इसके बाद सांप ने बछड़े को भी डस लिया, जिससे बछड़े की मौत हो गई है। यह मामला अंधविश्वास और मानसिक भ्रम का हो सकता है। फिलहाल दशरथ हालत ठीक बताई जा रही है। लेकिन इस घटना के बाद से परिवार मानसिक रूप से परेशान है।