scriptहाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा : टायर बदलते समय ट्रेलर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत, भाई बाल-बाल बचा | Pickup driver died after colliding with trailer in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा : टायर बदलते समय ट्रेलर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत, भाई बाल-बाल बचा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जितेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

भरतपुरAug 02, 2025 / 08:07 pm

Rakesh Mishra

Bharatpur Road Accident

नदबई हाईवे पर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक। फोटो- पत्रिका

राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 सेवला गांव के पास भीषण सड़क हादसे में सब्जी लेकर भरतपुर आ रहे पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पिकअप चालक हाईवे किनारे टायर पंचर होने के बाद उसे बदल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया।

सब्जी लेकर आ रहा था भरतपुर

डहरा चौकी के एएसआई एदल सिंह के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र अपने भाई के साथ पिकअप में सब्जी भरकर भरतपुर मंडी ला रहा था। सेवला गांव के पास उनकी पिकअप का टायर पंचर हो गया, जिसे बदलने के लिए उन्होंने वाहन को साइड में खड़ा किया। जितेंद्र टायर बदल ही रहा था कि पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप को टक्कर मार दी।
यह वीडियो भी देखें

भीषण थी टक्कर

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जितेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसका भाई इस हादसे में सुरक्षित बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही डहरा मोड़ चौकी प्रभारी एदल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटनास्थल पर बिखरी सब्जियों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया गया। उधर ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

Hindi News / Bharatpur / हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा : टायर बदलते समय ट्रेलर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत, भाई बाल-बाल बचा

ट्रेंडिंग वीडियो