सड़क का जनवरी से काम बंद
करीब आठ साल पहले जब बैतूल-आमला मार्ग का निर्माण किया गया था तब ग्राम बरसाली के पास दो हिस्सों में करीब 400 मीटर सड़क का निर्माण अधूरा था। जनवरी 2025 में पुनः अधूरे मार्ग पर सीसी रोड बनाने का काम शुरू किया गया, लेकिन एक हिस्से में सड़क का निर्माण अब भी अधूरा है। अब बारिश में आवागमन में लोगों को परेशी हो रही है।
कई बार लगाई गुहार लेकिन नहीं हुआ काम
ग्रामीण कई बार निर्माण पूर्ण करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने स्वयं ही चंदा कर सड़क की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। ग्राम के चंद्रप्रकाश यादव का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गलत तरीके से जमीन का सीमांकन किया है। निर्माण उनकी निजी जमीन पर दूसरों के कहने पर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि जमीन के पूरे कागज उनके पास है। यादव ने बताया कि 25 जुलाई को कलेक्टर, एसपी स्वयं मौके पर आएंगे उनके समक्ष वे अपनी बात रखेंगे।
ग्रामीण बोले, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क निर्माण अधूरा होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में आवागन में परेशानी आ रही है। इस मार्ग से बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में सड़क अधूरी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ग्रामीणों ने खुद की मरम्मत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए चंदा किया है।
जमीन विवाद का मामला
हमें सड़क बनाने में कोई परेशान नहीं है। दो दिन में सड़क बना दें, लेकिन मामला जमीनी विवाद का है। 25 जुलाई को कलेक्टर व एसपी स्वयं मौके पर जाएंगे। यदि जमीन विवाद का निराकरण हो जाता है तो सड़क का निर्माण दो दिन में पूर्ण कर दिया जाएगा।- डी परमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी बैतूल