scriptCG Crime: हरियाणा के शातिर गिरोह का पर्दाफाश, पूर्व विधायक के प्लांट से की थी हाईवा चोरी | Haryana's vicious gang exposed, had stolen a truck | Patrika News
बेमेतरा

CG Crime: हरियाणा के शातिर गिरोह का पर्दाफाश, पूर्व विधायक के प्लांट से की थी हाईवा चोरी

CG Crime: पूर्व विधायक आशीष छाबडा के भोइनाभाठा बेमेतरा स्थित डामर प्लांट के यार्ड से हईवा चुराई थी। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेजों पर वाहनों की बिक्री करता था।

बेमेतराApr 26, 2025 / 03:57 pm

Love Sonkar

CG Crime: हरियाणा के शातिर गिरोह का पर्दाफाश, पूर्व विधायक के प्लांट से की थी हाईवा चोरी
CG Crime: सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोईनाभाठा में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की हाईवा, दो बाइक, एक कार एवं चार मोबाइल जब्त किया है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: शिक्षक के सूने मकान से 8 लाख की चोरी, नगदी समेत जेवरात ले उड़े

कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा पुलिस को 22 व 23 अप्रैल की रात लगभग दो बजे जबलपुर रोड पर एक हाईवा संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दी। पुलिस को देख चालक वाहन को छोड़कर खेतों की ओर भाग निकला। तड़के लगभग साढ़े चार बजे घुक्सा गांव में दो व्यक्तियों द्वारा एक ग्रामीण की बाइक छीनकर भागने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार पीछा करते हुए खेतों की घेराबंदी की गई।
जिसके परिणामस्वरूप रम्हेपुर स्थित शक्कर कारखाना के पीछे खेतों में छिपे दो व्यक्तियों उजेर खान एवं मुसेद खान को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने 22 अप्रैल की रात बेमेतरा से एक और हाईवा चोरी की है जिसे कवर्धा होते हुए किसी अन्य स्थान पर ले जा रहे थे। वही 12 अप्रैल को अन्य एक हाईवा चोरी करना बताया। भोईनाभाठा के डामर प्लांट में हाईवा चोरी के मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली में मनजीत सिंह अजमानी की रिर्पोट पर धारा 303 दो बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।
प्लानिंग कर चुराया था डामर प्लांट से हाईवा

पुलिस की विवेचना में जो बाते समाने आई है उसके अनुसार आरोपियों के द्वारा बेमेतरा से पूर्व विधायक आशीष छाबडा के भोइनाभाठा बेमेतरा स्थित डामर प्लांट के यार्ड से हईवा चुराई थी। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेजों पर वाहनों की बिक्री करता था। इनकी गतिविधियां हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात और छत्तीसगढ़ तक फैली हुई हैं।
चोरी गई पहली हाईवा की बरामदगी के लिए पुलिस की पांच विशेष टीमें अलग-अलग राज्यों में रवाना की गई हैं, जिनमें थाना कोतवाली के अधिकारी एवं साइबर सेल के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे । कवर्धा पुलिस की टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान, सउनि राजकुमार चंद्रवंशी, दर्शन साहू, सुरेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक खूबी साहू, आरक्षक बलीराम महोबिया एवं अन्य स्टाफ ने एसपी धर्मेन्द सिंह के मार्ग दर्शन में आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।
फर्जी दस्तावेज से वाहन बेचने का खुलासा

कवर्धा पुलिस के हाथ आए आरोपियों ने अपने साथियों समीम खान एवं जमील खान का भी नाम उजागर किया, जिनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से वाहनों को उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बेचने का पता चला। फरार आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने रायपुर से समीम एवं जमील को भी गिरफ्तार किया। वहीं गिरोह का एक अन्य सदस्य रोशन खान फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस द्वारा अब तक जो संपत्ति जब्त की गई है, उसमें बेमेतरा से चोरी गई हाईवा की कीमत लगभग तीस लाख रुपए, चोरी में प्रयुक्त कार की कीमत लगभग दस लाख रुपए, रायपुर से चोरी गई बाइक की कीमत पचास हजार रुपए , घुक्सा से लूटी गई बाइक की कीमत पचास हजार रुपए तथा चार मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग साठ हजार रुपए आंकी गई है। इस प्रकार कुल जब्ती की अनुमानित कीमत 41 लाख 60 हजार रुपए है।

Hindi News / Bemetara / CG Crime: हरियाणा के शातिर गिरोह का पर्दाफाश, पूर्व विधायक के प्लांट से की थी हाईवा चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो