scriptसातों जन्म तक साथ निभाने का वादा कुछ ही दिन में टूटा, हाइवा की टक्कर ने ली नवदंपती की जान, पसरा मातम | Newlywed couple died in collision with Hiva | Patrika News
बेमेतरा

सातों जन्म तक साथ निभाने का वादा कुछ ही दिन में टूटा, हाइवा की टक्कर ने ली नवदंपती की जान, पसरा मातम

Road Accident: बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम हसदा में शनिवार को दिन में लापरवाह हाइवा चालक ने बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक युवक समीर जोशी खैरझिटी व पत्नी योगेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई।

बेमेतराApr 27, 2025 / 10:51 am

Khyati Parihar

सातों जन्म तक साथ निभाने का वादा कुछ ही दिन में टूटा, हाइवा की टक्कर ने ली नवदंपती की जान, पसरा मातम
Road Accident: बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम हसदा में शनिवार को दिन में लापरवाह हाइवा चालक ने बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक युवक समीर जोशी खैरझिटी व पत्नी योगेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि दोनों का विवाह सप्ताह भर पूर्व हुआ था। हादसे के बाद दोनों के परिवार में शोक का माहौल है। एक अन्य सड़क दुर्घटना ग्राम हरदी में हुई, जिसमें चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला थाना के कंडरका चौकी क्षेत्र के ग्राम हसदा में शनिवार की दोपहर बेरला से हरदी की ओर बाइक से जा रहे दंपती को हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चला रहे समीर जोशी पिता तुलसी ग्राम खैरझिटी डीहपारा धमधा निवासी व उसकी पत्नी योगेश्वरी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ठोकर मारने के बाद हाइवा सड़क किनारे एक घर की बाड़ी में घुस गया। हादसे के बाद दोनों घायलों को 108 वाहन की टीम ने लोगों की मदद से अचेत हालत में बेरला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों के मौत होने की पुष्टि की। हादसे की खबर लगते ही मृतक युवक के ससुराल वाले अपने गांव हरदी से पहुंचे थे। वहीं खैरझिटी से भी परिजन पहुंचे। बेरला पुलिस ने पंचनामा करने के बाद दोनो मृतकों के शवों को पीएम कराने मरच्युरी रवाना किया। पीएम होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

18 अप्रैल को हुई थी शादी, पत्नी को लेकर पहली बार जा रहा था ससुराल

बताया गया कि दुर्ग जिले के खैरझिटी डीहपारा निवासी समीर का विवाह बीते 18 अप्रैल को ग्राम हरदी निवासी योगेश्वरी के साथ हुआ था। समीर विवाह के बाद अपनी पत्नी को लेकर पहली बार अपने ससुराल हरदी जा रहा था कि लापरवाह वाहन चालक ने नवदंपती को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता जितेन्द्र देवरबीजा निवासी की सूचना पर हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। हादसे के बाद ग्राम हरदी व खैरझिटी में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें

Road accident: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक और किशोर की मौत, 1 की हालत गंभीर

हरदी में हुए हादसे में युवक की मौत

कडरंका चौकी क्षेत्र के ग्राम हरदी में बीते 24 अप्रैल की शाम ग्राम हरदी में विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक मन्नूलाल निर्मलकर एवं अनमोल सेन को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से 108 वाहन की टीम द्वारा दोनों को बेरला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अनमोल सेन समोदा निवासी की जांच करने के बाद उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी।
वहीं घायल मन्नूलाल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रायपुर रेफर किया। हादसे में मृतक के शव का पीएम करने के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों पोषण सेन की रिपोर्ट पर चार पहिया चालक के खिलाफ धारा 281 ,125 अ, 106 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

13 मार्च को हुए हादसे में मरने वाले पर ही अपराध किया दर्ज

बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम गुधेली में मुक्तिधाम के पास बीते 14 मार्च को 6 बजकर 30 मिनट और 15 मार्च को 6.30 बजे के मध्य दिलीप मांझी पिता नेहरू मांझी उम्र 40 साल स्वयं वाहन चलाते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद थाना में मर्ग कायम किया गया। जांच के बाद मृतक के खिलाफ ही अपराध दर्ज किया गया।

Hindi News / Bemetara / सातों जन्म तक साथ निभाने का वादा कुछ ही दिन में टूटा, हाइवा की टक्कर ने ली नवदंपती की जान, पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो