CG Crime News: मध्यरात्रि 3 नकाबपोश चोर पहुंचे 30 मिनट में की पूरी वारदात
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवरबीजा के बस स्टैंड में संचालित देवांगन ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के सामनेे शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दुकान में रखे चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, बिछिया, करधन, अन्य ज्वेलरी, हार, अंगूठी, नथनी व सोने की ज्वेलरी की चोरी कर ली। दुकान संचालिका प्रियंका देवांगन व चितांमणि देवांगन के
परिवार के लोग आसपास ही रहते हैं।
सुबह परिवार के एक सदस्य ने टहलते समय दुकान का ताला टूटा हुआ पाया, जिसे देखने के बाद संचालक को ताला टूटने की जानकारी दी। संचालक चितांमणि देवागंन ने मौके पर पहुंचने के बाद अंदर जाकर देखा तो कई सामान चोरी हो गए थे। चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद प्रभारी व टीम मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी रेशम भास्कर ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं सायबर टीम की भी मदद ली जा रही है।
निगरानी के लिए टीम की कमी, पेट्रोलिंग के वाहन नहीं
बेमेतरा व साजा क्षेत्र के 38 गांवों को संबंधित थाना से अलग कर 2021 में देवरबीजा चौकी का गठन किया गया। चौकी बनने के 4 साल बाद भी यहां पर संसाधन की कमी बरकरार है। 38 गांवों में सतत निगरानी के लिए पेट्रोलिंग वाहन ही नहीं है। चौकी के गांवों का दायरा करीब 12 से 15 किलोमीटर की परिधि में है। वारदात के दौरान मौके पर बगैर वाहन के पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती है। वहीं देवरबीजा में गश्त में भी वाहन की कमी से समस्या होती है।- बताया गया कि संचालक ने सोमवार की शाम करीब 7 बजे दुकान बंद किया। दुकान के आसपास लगे
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अनुसार सोमवार की मध्यरात्रि तीन नकाबपोश दुकान के बाहर लगे ताले को लोहे की रॉड उखाड़कर अंदर घुसने के करीब 30 मिनट के दौरान दुकान में कांच के बर्तन के अंदर रखे सभी तरह के जेवर, शोकेस, बर्तन, सिक्के व अन्य सामानों की चोरी कर ली।
अज्ञात आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसने के बाद दुकान में निगरानी के लिए लगाए गए
सीसीटीवी कैमरे के सेट में छेड़छाड़ करते हुए उसका तार काटा, जिसके बाद अंदर रखे सभी तरह के जेवर को इतमिनान से चोरी कर ली। आरोपियों ने दुकान के अंदर मूर्ति वाले सामानों को छोड़ दिया। दुकान में लगभग 8 लाख के सामान चोरी कर लिए। चोरी के तरीकों को देखते हुए वारदात के पीछे किसी शातिर चोर गिरोह का हाथ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।