scriptCG Crime: सिर पर पत्थर पटककर कर दी दादा की हत्या, आरोपी पोता गिरफ्तार | Grandfather killed by hitting him on the head with a stone, accused grandson | Patrika News
बेमेतरा

CG Crime: सिर पर पत्थर पटककर कर दी दादा की हत्या, आरोपी पोता गिरफ्तार

CG Crime: दादा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना के बाद न्यायालय में चालान पेश किया था। दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास से दंडित किया।

बेमेतराJul 29, 2025 / 10:12 am

Love Sonkar

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर रची साजिश पति की हत्या(photo-patrika)

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर रची साजिश पति की हत्या(photo-patrika)

CG Crime: बेमेतरा जिले के तारालीम ग्राम में दादा की हत्या करने वाले पोते रवि वर्मा (32) को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उस पर 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया। यह सजा जिला एंव सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने सुनाया।
लोक अभियोजक रवि वर्मा ने बताया 19 सितंबर 2024 को अभियुक्त ने दादा कोंदा उर्फ धनउ वर्मा की गमछा से गला दबाकर व सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। दादा ने अपनी जमीन बेचा था। पोते ने जब रकम मांगी, तब कोंदा ने रकम नहीं दी।
तैश में आकर उसने अपने दादा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना के बाद न्यायालय में चालान पेश किया था। दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास से दंडित किया।

Hindi News / Bemetara / CG Crime: सिर पर पत्थर पटककर कर दी दादा की हत्या, आरोपी पोता गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो