scriptCG Crime: बिहार के युवक का छत्तीसगढ़ में मर्डर, अब तक इस जिले में हो चूका 20 लोगों की हत्या | A youth from Bihar was murdered in Chhattisgarh, till now 19 people | Patrika News
बेमेतरा

CG Crime: बिहार के युवक का छत्तीसगढ़ में मर्डर, अब तक इस जिले में हो चूका 20 लोगों की हत्या

CG Crime: पुलिस ने एफ एसएल व डॉग स्क्वाड टीम की मदद लेकर कार्रवाई प्रारंभ होने के दूसरे दिन भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई। जिले में जारी वर्ष में हत्या का यह 20वां प्रकरण है।

बेमेतराJul 09, 2025 / 03:37 pm

Love Sonkar

CG Crime: बिहार के युवक का छत्तीसगढ़ में मर्डर, अब तक इस जिले में हो चूका 19 लोगों की हत्या

बिहार के युवक का छत्तीसगढ़ में मर्डर (Photo Patrika)

CG Crime: बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बुचीडीह में बिहार निवासी युवक पर प्राणघातक वार कर अज्ञात आरोपी ने मौत के घाट उतारा दिया। मृतक अभिषेक सिंह चौहान की हत्या के मामले में जांच के लिए बेरला थाना पुलिस ने एफ एसएल व डॉग स्क्वाड टीम की मदद लेकर कार्रवाई प्रारंभ होने के दूसरे दिन भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई। जिले में जारी वर्ष में हत्या का यह 20वां प्रकरण है।
जानकारी हो कि बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बुचीडीह लेंजवारा के पारधी पारा में 6-7 जुलाई की मध्यरात्रि अज्ञात आरोपी ने मृतक अभिषेक सिंह चौहान उम्र 28 साल पर घर के कमरे के बिस्तर में ही प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम बुचीडीह में हत्या होने की खबर लगते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ की।
जांच के लिए डॉग स्क्वाड, एफएसएल और एक्सपर्ट की मदद ली गई। बेरला एसडीओपी भी जांच के लिए पहुंचे। मृतक मूल तौर पर बिहार के मउदही गांव का निवासी था, जो यहां पर एक महिला के साथ रहा करता था। सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के लोग बिहार से पहुंचे, जिसके बाद शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रार्थी नरेश कुमार चौहान की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 103 (१) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि ग्राम में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। एसडीओपी विनय साहू ने कहा कि मामले में जांच जारी है।
जिले में बीते 2022 के दौरान हत्या के 29 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इसके बाद हत्या जैसे गंभीर अपराध में कमी आई थी और सत्र 2023 के दौरान 11 प्रकरण, 2024 में नवंबर 2024 तक 18 प्रकरण अंत तक आंकडा बढ़कर 22 हुआ था। इस सत्र यानी 2025 के 5 माह 7 दिन तक हत्या के 20 प्रकरण विभिन्न थाना में दर्ज किए जा चुके हैं। जिले में जारी सत्र के दौरान हुई हत्या के कई प्रकरण चर्चा में रहे हैं।
जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में नबालिग की हत्या कर फरार हुए सोहन राजपूत का सुराग देने वालों को इनाम देने की घोषणा बीते 23 मई को की गई। आरोपी अब तक फरार है।
केस

2

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रांका के तावा भांठा नहर के नाली में बीते 23 जून को 25 से 30 साल की अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। हत्या का प्रकरण दर्ज होने के बाद आज तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई।
क्या पुलिस के पास बाहरी लोगों का रिकॉर्ड नहीं है

बताना होगा कि मृतक छत्तीसगढ़ के बाहर का निवासी था और लंबे समय से बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बुचीडीह में रहा करता था। बताने वाली बात है कि पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पतासाजी लगातार की जा रही है। वहीं जिले में बाहर से आकर रहने वाले मृतक के संबंध में पुलिस के पास जानकारी का अभाव नजर आ रहा है।
3

बेरला थाना क्षेत्र के बुचीडीह में मृतक अभिषेक चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश दूसरे दिन भी जारी है।

Hindi News / Bemetara / CG Crime: बिहार के युवक का छत्तीसगढ़ में मर्डर, अब तक इस जिले में हो चूका 20 लोगों की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो