scriptWeather Update: राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिनों तक खूब बरसेंगे बादल | Heavy Rain Alert in these states including Rajasthan, Uttarakhand, MP | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिनों तक खूब बरसेंगे बादल

IMD alert: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

भारतJul 12, 2025 / 10:05 am

Shaitan Prajapat

Rajasthan Rain News

बीकानेर में तेज बारिश। फोटो नौशाद अली

Heavy Rain Alert: देश के सभी राज्यों में मानूसन की बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कुछ राज्यों में जलभराव की घटनाएं भी सामने आ रही है। आने वाले दिनों में बादल जमकर बरसने वाले है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश हो सकती है। 12 से 17 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 14-17 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, 12-15 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 12 और 15 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश होगी।
इसके अलावा 12-16 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान, 12-15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और 15 और 16 जुलाई को उत्तराखंड में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ/कई स्थानों पर गरज के साथ अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी के मुताबिक, 12-17 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रह सकती है। वहीं, 12-14 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, 12-15 जुलाई के दौरान झारखंड, 13-16 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम; 14 जुलाई को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के आसार है।
वहीं, 12-16 जुलाई के दौरान ओडिशा, 15 और 16 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में 12-14 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में अधिकांश, कई स्थानों पर हल्की, मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में भी अलर्ट

पश्चिम भारत की बात करे तो 13-15 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, 12-17 के दौरान गुजरात क्षेत्र; 13 और 14 को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में, 13 जुलाई को सौराष्ट्र में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई/कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

असम, मेघालय और त्रिपुरा में होगी खूब बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक खूब बारिश होगी। इस दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर गरज, बिजली के साथ हल्की/मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। 12-17 के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, मिज़ोरम और त्रिपुरा में 13-15 जुलाई के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में 14-17 जुलाई के दौरान खूब बारिश होगी।

Hindi News / National News / Weather Update: राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिनों तक खूब बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो