प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेवा सहकारी समिति में 9 गांव के लगभग 1000 पंजीकृत किसान खाद वितरण की आस में पहुंचें थे, किंतु खाद की सीमित उपलब्धता से किसान आक्रोश में आ गए। शुक्रवार को मात्र 25 टन खाद के बोरे पहुंचने की सूचना पर किसान भड़क उठे और सुबह से ही बड़ी संख्या में समिति परिसर में एकत्र हो गए। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि किसान आपस में उलझ पड़े और हाथापाई की स्थिति बन गई।
स्थिति की गंभीरता की सूचना पर पुलिस स्टाफ थानखमरिया मौके पर पहुंचे और तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की समझाइश के बाद किसानों को शांत कराया गया। किसानों का कहना है कि बरसात का मौसम चल रहा है और बोवाई का समय निकला जा रहा है। ऐसे में खाद की अनुपलब्धता से खेती प्रभावित हो रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज़ हो सकता है।