scriptCG Snake Bite: घर में सोये 9 साल के बालक को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते ही हो गई मौत | A 9-year-old boy sleeping at home was bitten by a snake | Patrika News
बेमेतरा

CG Snake Bite: घर में सोये 9 साल के बालक को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते ही हो गई मौत

CG Snake Bite: बालक के कान के पास काटने का निशान था। बिस्तर को जब झड़ाया तो एक जहरीला सर्प निकला जो घर के अंदर कमरे में जाकर घुस गया। बालक को परिवार के लोगो ने निजी वाहन से जिला अस्पताल उपचार कराने के लिए लेकर आए।

बेमेतराAug 02, 2025 / 03:31 pm

Love Sonkar

CG Snake Bite: घर में सोये 9 साल के बालक को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते ही हो गई मौत

9 साल के बालक को सांप ने डसा (Photo Patrika)

CG Snake Bite: कबीरधाम जिला सहसपुरलोहारा थाना के ग्राम बिरेन्द्र नगर में 9 साल के बालक को जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों ने बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा लाया जहां पर डाक्टर ने कपिल साहू पिता द्वारिका साहू की मौत होने की पुष्टि की। मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिला के ग्राम बिरेन्द्र नगर में द्वारिका साहू के घर के आंगन में उसकी पत्नी उतरा बाई व पुत्र कपिल दोनो सोये हुए थे कि देर रात अचानक कपिल उठकर रोने लगा।
बालक के कान के पास काटने का निशान था। बिस्तर को जब झड़ाया तो एक जहरीला सर्प निकला जो घर के अंदर कमरे में जाकर घुस गया। बालक को परिवार के लोगो ने निजी वाहन से जिला अस्पताल उपचार कराने के लिए लेकर आए। जिला अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने जांच करने के बाद बालक की मौत होना बताया।
शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए मर्च्युरी भेजा गया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। बताया गया कि द्वारिका अपने परिवार सहित रात में गरियाबंद गया था। बेमेतरा पुुलिस ने शून्य में प्रकरण दर्ज किया है।

Hindi News / Bemetara / CG Snake Bite: घर में सोये 9 साल के बालक को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते ही हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो