ऑलिव ऑयल और विटामिन ई के फायदे
स्किन को गहराई से नमी देता है
ऑलिव ऑयल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। जब इसे विटामिन ई के साथ मिलाया जाता है, तो यह स्किन की इनर लेयर में जाकर उसे हाइड्रेट करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी नजर आती है।एंटी-एजिंग में असरदार
ऑलिव ऑयल और विटामिन ई में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। ये झुर्रियां और उम्र बढ़ने के असर को कम करते हैं।Aloe Yogurt Honey Lemon Face Mask: दही ,शहद, एलोवेरा और नींबू का ये घरेलू फेस पैक बनाए रखे आपकी त्वचा को यंग और बेदाग
दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन में फायदेमंद
इस नुस्खे के नियमित इस्तेमाल से चेहरे के काले धब्बे, पिगमेंटेशन और दाग धीरे-धीरे कम हो सकते हैं। यह स्किन को अंदर से हील करने में मदद करता है।सूजन और इन्फेक्शन में राहत
ऑलिव ऑयल में मौजूद हाइड्रोक्सीटायरोसोल और विटामिन ई स्किन की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यह मुंहासों, एक्जिमा और रैशेज जैसी समस्याओं को भी आराम कर सकता है।ऐसे बनाएं ऑलिव ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल का नुस्खा
-इस नुस्खे को तैयार करना बेहद आसान है।-सबसे पहले 1-2 विटामिन ई कैप्सूल को काटें और उसमें से तेल निकालें।
-इसमें 2 चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाएं।
-इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें।
-अब चेहरे को साफ करके इस तेल से हल्के हाथों से मसाज करें।
-मसाज के बाद इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
-इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करने से चेहरे की चमक बढ़ेगी, स्किन मुलायम बनेगी और दाग-धब्बों की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाएगी।