अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी संदीप सारस्वत ने बताया कि पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में जब्त कार को छोड़ने के एवज में सहायक उपनिरीक्षक ने परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया। पकड़ने के लिए जाल बिछाया एवं परिवादी को 5 हजार देकर थाने में भेजा। आरोपी सहायक उपनिरीक्षक ने पहले 5 हजार देने पर ही कार की चाबी देने व जब्त कार छोड़ने को कहा। इस पर 5 हजार को आरोपी ने अनुसंधान कक्ष में टेबल की दराज में रख दिए। इस पर एसीबी टीम में शामिल निरीक्षक रघुवीर शरण व अन्य ने दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारस्वत ने बताया कि जांच में सामने आया है कि परिवादी को छोड़ने के नाम पर पहले भी 65 हजार रुपए की वसूली की है।
परिवादी के अनुसार जुलाई माह में एक पेट्रोल पंप संचालक ने पेट्रोल भरवाकर बिना भुगतान किए कार भगाकर ले जाने के संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस पर कार मालिक को पुलिस जयपुर से पकड़कर थाने लेकर आई और सीओ के समक्ष पेश भी किया था। उसने बताया था कि कार उसके दोस्त को दी थी, वहीं चला रहा था, लेकिन पुलिस ने दबाव बनाकर कबूल करने के लिए कहा कि वह खुद कार चला रहा था। उसे छोड़ने की एवज में भी घरवालों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया। फिर कार छोड़ने के एवज में 5 हजार रुपए मांगे गए। परिवादी ने सीओ पर भी उस दौरान डराने धमकाने का अरोप लगाया है। इधर, सीओ राजेश जांगिड़ ने आरोप बेबुनियाद बताए है।
इधर, दो साल पहले इसी थाने के थानाधिकारी भी करीब 6 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए थे। वर्ष 2022 में पुलिस सहित प्रमुख विभागों में एक बाद एक 8 कार्रवाई हुई थी। जिसमें कर्मचारी ही नहीं, अधिकारी भी एसीबी की चपेट में आए थे। चौमूं थाने में भी एसएचओ के रीडर व दलाल पकड़े में आए थे तो सब्जी मंडी सचिव व दलाल, नगर पालिका का कर्मचारी के अलावा राजस्व विभाग में गिरदावर के अलावा पटवारी भी पकड़े गए थे।
वर्ष 2022 में 2 मार्च को तहसील परिसर में गिरदावर को 1 हजार रुपए, 5 जून को चौमूं थानाधिकारी के रीडर व दलाल को 40 हजार, 27 जून को कृषि उपज मंडी में सचिव, 28 जून को नगरपालिका में एटीपी को 15 हजार, 25 अगस्त को एसीबी ने गोविंदगढ़ थानाप्रभारी को 6 लाख, 19 अक्टूबर को मोरीजा पटवारी को 10 हजार, 20 नवंबर को चौमूं थाना पुलिस के नाम पर रिश्वत लेते दलाल को 1 लाख, 15 दिसंबर को गोविंदगढ़ पंचायत समिति में लिपिक को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने धरा था।