महिला को आपत्तिजनक हालत में देख भड़के लोग
पीड़िता के पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी चार दिन पूर्व अचानक लापता हो गई थी। गुमशुदगी की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि महिला को पास के ही गांव में रहने वाले प्रमोद शर्मा के घर देखा गया है। सुबह करीब आठ बजे महिला का पति, परिजन और ग्रामीण आरोपी के घर पहुंच गए। जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला गया, वहां का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। महिला और पूर्व ग्राम प्रधान को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर भीड़ ने पहले हंगामा किया और फिर आरोपी की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को पकड़कर जरीफनगर थाने ले जाया गया।
भाजपा नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने महिला और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। भाजपा नेता विनोद शर्मा ने इस प्रकरण को राजनीतिक और जातीय षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि गांव में उनका परिवार एकमात्र ब्राह्मण परिवार है और शेष अधिकांश लोग यादव जाति के हैं। विपक्षी लोगों द्वारा उनके भाई को फंसाने की साजिश रची गई है।