राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वाल्मीकि के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष गौरव वाल्मीकि ने कठेरिया की नियुक्ति की पुष्टि की है। संगठन को विश्वास है कि वे सफाई कर्मचारी वर्ग और वाल्मीकि समाज की लगातार बढ़ती समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर और कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करेंगे।
दलित हितों की मुखर आवाज बने कठेरिया
भाजपा नेता उमेश कठेरिया, निवासी 575 बालजती कटरा चांद खां, पुराना शहर, बरेली के रहने वाले हैं। वे बरेली महानगर अध्यक्ष जैसे अहम पद पर कार्य कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दलित और वंचित वर्गों के बीच गहरी पैठ बनाई और निरंतर जनसंवाद बनाए रखा। कठेरिया को यह जिम्मेदारी अनुभव, संगठन पर मजबूत पकड़ और जनसमस्याओं की गंभीर समझ को देखते हुए सौंपी गई है। वह पार्टी की एससी/एसटी नीति के प्रति निष्ठावान और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें 19780290: उमेश कठेरिया को मिली बरेली, मुरादाबाद और आगरा मंडल की जिम्मेदारी, प्रदेश महामंत्री पद से भी नवाजे गये तीनों मंडलों में करेंगे जनसुनवाई, प्रशासन से बनाएंगे समन्वय
पार्टी नेतृत्व ने उमेश कठेरिया को निर्देशित किया है कि वे बरेली, मुरादाबाद और आगरा मंडलों में आने वाले जिलों का नियमित दौरा करें और एससी/एसटी समुदाय की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएं। साथ ही मंडल स्तर पर जन संवाद व समाधान शिविरों का आयोजन कर संगठन और समाज के बीच समन्वय स्थापित करें। कठेरिया से अपेक्षा है कि वे सफाई कर्मचारी वर्ग व वाल्मीकि समाज को वैधानिक अधिकार दिलाने और उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।