एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि बरेली समेत पूरे मंडल में ट्रैफिक रूट को धार्मिक और सुरक्षा कारणों से बदला जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि रविवार या सोमवार को किसी भी यात्रा से पहले अपडेटेड रूट चार्ट जरूर देख लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
तीन रूट से आते हैं कांवड़िए, ट्रैफिक उसी के अनुसार डायवर्ट
बरेली जिले में तीन प्रमुख रास्तों से कांवड़िए जल लेकर शहर में प्रवेश करते हैं:
- कछला घाट से – बदायूं, भमोरा, देवचरा, करगैना चौपुला पुल, लाल फाटक पुल होकर शिव मंदिरों तक पहुंचते हैं। (75-80% कांवड़िए)
- गढ़मुक्तेश्वर से – रामपुर, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज, किला होकर शहर में प्रवेश। (20-25%)
- हरिद्वार से – रुद्रपुर, बहेड़ी, विलवा पुल से होते हुए बरेली में दाखिल होते हैं। (5-10%)
इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन और भारी वाहनों पर रोक
झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नंबर-1, विलवा अंडरपास, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, बुखारा मोड़ – यहां से भारी वाहन बरेली शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
चौपुला ओवरब्रिज से बदायूं की ओर जाने वाले हल्के वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे, उन्हें लाल फाटक से होकर भेजा जाएगा। बीसलपुर चौराहा से शहर में सवारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी, ये सिर्फ रूहेलखंड चौकी तक ही आ सकेंगे।
सैटेलाइट चौराहा और पीलीभीत रोड से शाहजहांपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।
बरेली होकर जाने वाले प्रमुख भारी वाहन रूट (वैकल्पिक मार्ग)
लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन: फतेहगंज पूर्वी → नवादा मोड़ → दातागंज → बदायूं → बबराला → नरौरा → बुलंदशहर → दिल्ली दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रूट से आएंगे। बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन: परसाखेड़ा → ट्रांसपोर्ट नगर → इंवर्टिस तिराहा → बड़ा बाईपास → मिलक → रामपुर → बिलारी → गुन्नौर → नरौरा → अलीगढ़ → आगरा
रामपुर-मुरादाबाद-दिल्ली की ओर जाने वाले: बड़ा बाईपास → मीरगंज → मिलक → शाहबाद → चंदौसी → अनूपशहर शाहजहांपुर की ओर: झुमका तिराहा → बड़ा बाईपास श्यामतगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट से आने-जाने वाले सभी भारी वाहन: ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे।
परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था
परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा → परसाखेड़ा रोड नंबर-1 से जा सकेंगे। इससे स्थानीय उद्योगों की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा। लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने साफ किया है कि जिन रास्तों पर प्रतिबंध लागू है, वहां कोई भी भारी वाहन दिखाई देने पर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई तय है। यदि कोई वाहन प्रतिबंधित मार्ग से प्रवेश करता है तो FIR दर्ज की जाएगी।
डायवर्जन की मुख्य बातें
12 जुलाई (शुक्रवार) रात 8 बजे से 15 जुलाई (सोमवार) रात 10 बजे तक लागू सभी भारी वाहन बरेली शहर से बाहर वैकल्पिक रूट से गुजरेंगे रामपुर, मुरादाबाद, बदायूं, दिल्ली, आगरा की ओर जाने वाले वाहन नए रूट से कांवड़ियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था