LDA अनंत नगर योजना: 332 नए भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण, सावन में मिलेगा आशियाना का तोहफा
DDA Housing Scheme Launched Phase 2: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अनंत नगर योजना के तहत 332 आवासीय भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने की घोषणा की है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह योजना लखनऊ वासियों के लिए आशियाने का सुनहरा अवसर लेकर आई है, जिसमें पारदर्शी लॉटरी प्रणाली से भूखण्ड आवंटन होगा।
एलडीए की अनंत नगर योजना का दूसरा चरण शुरू फोटो सोर्स :Patrika
LDA Launches Phase 2 of Anant Nagar Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण ( LDA ) ने राजधानीवासियों को एक बार फिर अपना घर पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। सावन के पावन अवसर पर LDA की महत्वाकांक्षी अनंत नगर आवासीय योजना का दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। योजना के आदर्श खण्ड में 332 आवासीय भूखण्डों के लिए 11 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर यह जानकारी दी और आवश्यक निर्देश जारी किए।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। वहीं, लगभग 130 एकड़ भूमि पर पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 334 भूखण्डों के लिए 04 अप्रैल, 2025 से 05 मई 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था, जिसमें 13,031 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतिभाग किया। 10 जून से 13 जून, 2025 के बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी आयोजित करके लोगों को भूखण्ड आवंटित कर दिये गये। अब द्वितीय चरण में आदर्श खण्ड के शेष 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए लोगों को योजना की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगइन करके पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी। तत्पश्चात भूखंड की अनुमानित धनराशि की 5 प्रतिशत पंजीकरण धनराशि जमा कराके रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सफलतापूर्वक पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के मध्य भूखण्डों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
चौड़ी होगी कनेक्टिंग रोड
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में यू0पी0सी0डा0 व किसान पथ से योजना को जोड़ने वाली कनेक्टिंग रोड 7 से 10 मीटर ही चौड़ी है। उक्त कनेक्टिंग रोड का चौड़ीकरण कराकर 24 मीटर रोड विकसित की जाएगी, जिससे भविष्य में आबादी अध्यासित होने पर यातायात में किसी तरह की समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 450 वर्ग मीटर के 19, 288 वर्ग मीटर के 105, 200 वर्ग मीटर के 50, 162 वर्ग मीटर के 37 और 112.5 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 121 भूखण्डों के लिए पंजीकरण खोला जा रहा है।
अनंत नगर योजना की विशेषताएं
– योजना में लगभग 785 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय योजना विकसित की जाएगी।
– लगभग डेढ़ लाख लोगों को योजना में आवासीय सुविधा मिलेगी।
– इसमें ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों पर लगभग 10 हजार फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है।
– ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है।
– प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी 3 हजार आवास निर्माण की सुविधा यहां उपलब्ध होगी।
– लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी का विकास प्रस्तावित किया गया है।
– 130 एकड़ भूमि में पार्क व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा।
– यह शहर की पहली जीरो लिक्विड डिस्चार्ज योजना होगी।
– योजना में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रावधान पूर्व से प्रस्तावित है।
Hindi News / Lucknow / LDA अनंत नगर योजना: 332 नए भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण, सावन में मिलेगा आशियाना का तोहफा