scriptएफएसडीए की छापेमारी से घबराया कारीगर गर्म पेठे की कढ़ाई में गिरा, इलाज के दौरान मौत, जाने पूरा मामला | Patrika News
बरेली

एफएसडीए की छापेमारी से घबराया कारीगर गर्म पेठे की कढ़ाई में गिरा, इलाज के दौरान मौत, जाने पूरा मामला

किला क्षेत्र में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गढ़ी की पेठा मंडी में स्थित पप्पू की दुकान पर काम करने वाला सुनील, छापेमारी के दौरान घबराकर दुकान का शटर गिराकर अंदर छिप गया और गर्म पेठा पकाने वाली कढ़ाई में जा गिरा। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बरेलीJul 12, 2025 / 09:01 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला क्षेत्र में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गढ़ी की पेठा मंडी में स्थित पप्पू की दुकान पर काम करने वाला सुनील, छापेमारी के दौरान घबराकर दुकान का शटर गिराकर अंदर छिप गया और गर्म पेठा पकाने वाली कढ़ाई में जा गिरा। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

किला क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय सुनील पुत्र राम भरोसे लाल पिछले कई वर्षों से पप्पू पेठा वाले की दुकान पर पेठा बनाने का काम कर रहा था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे एफएसडीए की टीम दुकान पर निरीक्षण के लिए पहुंची। विभाग की छापेमारी से घबराकर सुनील ने दुकान का शटर भीतर से बंद कर लिया और घबराहट में पीछे की ओर भागते हुए सीधे गरम पेठा पकाने वाली बख्खर की कढ़ाई में जा गिरा।

एक घंटे बाद हुई घटना की जानकारी

करीब एक घंटे तक किसी को घटना की भनक नहीं लगी। जब दुकान मालिक पप्पू ने शटर उठाया, तो देखा कि सुनील कढ़ाई में बुरी तरह झुलसा पड़ा था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

अस्पताल में सुनील की मां नेमवती और पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल था। मां ने बताया कि तीन साल पहले ही सुनील की शादी ममता से हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बेटे की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की वहीं पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारियों के बयान

इस मामले में सीओ द्वितीय अजय कुमार का कहना है कि कारीगर पेठा बनाते समय कढ़ाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सहायक आयुक्त खाद्य-द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव का कहना है कि टीम कार्रवाई के लिए नहीं गई थी।

Hindi News / Bareilly / एफएसडीए की छापेमारी से घबराया कारीगर गर्म पेठे की कढ़ाई में गिरा, इलाज के दौरान मौत, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो