scriptखर्चे पूरे करने के लिए बन गए लुटरे, ई-रिक्शा सवार युवक का छीन लिया फोन, कुछ ही घंटों में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी | Patrika News
बरेली

खर्चे पूरे करने के लिए बन गए लुटरे, ई-रिक्शा सवार युवक का छीन लिया फोन, कुछ ही घंटों में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी

रेलवे स्टेशन के पास ई-रिक्शा सवार युवक का मोबाइल झपटकर फरार होने वाले दो शातिर झपटमारों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने भोजीपुरा बॉर्डर से दबोचा।

बरेलीJul 29, 2025 / 06:04 pm

Avanish Pandey

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। रेलवे स्टेशन के पास ई-रिक्शा सवार युवक का मोबाइल झपटकर फरार होने वाले दो शातिर झपटमारों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने भोजीपुरा बॉर्डर से दबोचा। इनके पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।

संबंधित खबरें

शेरगढ़ के ग्राम सुकटिया निवासी महेन्द्रपाल शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास काली माता मंदिर के सामने ई-रिक्शा में बैठा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवक उसका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इज्जतनगर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भोजीपुरा बॉर्डर, नैनीताल रोड पर घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की पहचान 30 वर्षीय अजय और 27 वर्षीय सरताज के रूप में हुई है, दोनों सीबीगंज के महेशपुरा के रहने वाले हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद मोबाइल को बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनमें से अजय पहले भी अनैतिक कार्यों के मामले में जेल जा चुका है।
इस कार्रवाई में इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, अरुण कुमार और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Bareilly / खर्चे पूरे करने के लिए बन गए लुटरे, ई-रिक्शा सवार युवक का छीन लिया फोन, कुछ ही घंटों में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो