scriptलापता मह‍िला पुल‍िसकर्मी की अर्द्धनग्न हालत में मिली लाश; साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का मामला | female police officer missing for two days found body in Barabanki Uttar Pradesh Crime | Patrika News
बाराबंकी

लापता मह‍िला पुल‍िसकर्मी की अर्द्धनग्न हालत में मिली लाश; साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का मामला

Uttar Pradesh Crime: लापता महिला पुलिसकर्मी की अद्धनग्न हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला पुलिसकर्मी ने कुछ समय पहले ही अपने साथी सिपाही पर रेप का मामला दर्ज करवाया था।

बाराबंकीJul 30, 2025 / 03:01 pm

Harshul Mehra

crime scene

प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मसौली थाना इलाके में महिला सिपाही की लाश मिली। शव वर्दी में मिला है, साथ ही नेम प्लेट पर विमलेश लिखा हुआ है। मसौली थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।

संबंधित खबरें

ड्यूटी करने के बाद से लापता थी मृतका

मृतका का नाम विमलेश पाल (24 वर्ष) है। बाराबंकी के सुबेहा थाने में विमलेश पाल 11 अगस्त 2024 से तैनात थी। उनका गृह जिला सुल्तानपुर था। 27 जुलाई को वह ड्यूटी कर के निकलीं, तभी से वह लापता थीं। उनकी ड्यूटी रविवार को रामनगर में लगी थी।

साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का केस

सूत्रों के माने तो साल 2024 में बाराबंकी कोतवाली में सिपाही इंद्रेश मौर्य के खिलाफ विमलेश ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय ये मामला काफी चर्चा में रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों में विमलेश की मौत के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये कि ये सुनियोजित हत्या थी या आत्महत्या?

अर्द्धनग्न अवस्था में मिली लाश

बाराबंकी के SP अर्पित विजय वर्गीय मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जांच अधिकारियों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। मौत के कारणों को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा कि महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में था। SP अर्पित विजय वर्गीय का मामले को लेकर कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Hindi News / Barabanki / लापता मह‍िला पुल‍िसकर्मी की अर्द्धनग्न हालत में मिली लाश; साथी सिपाही पर दर्ज करवाया था रेप का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो