scriptरेलवे में नौकरी का सपना दिखाकर युवक को ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी | Patrika News
बरेली

रेलवे में नौकरी का सपना दिखाकर युवक को ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 1.70 लाख ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए प्रेमनगर पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी बनाकर बेरोजगार युवक को झांसे में लिया था। आरोपियों को सोमवार सुबह कुदेशिया पुल के नीचे से दबोचा गया।

बरेलीJul 28, 2025 / 06:09 pm

Avanish Pandey

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 1.70 लाख ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए प्रेमनगर पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी बनाकर बेरोजगार युवक को झांसे में लिया था। आरोपियों को सोमवार सुबह कुदेशिया पुल के नीचे से दबोचा गया।

संबंधित खबरें

प्रेमनगर के भुड़ मोहल्ले निवासी तरुण जौहरी से आरोपियों ने रेलवे में नौकरी लगवाने का लालच देकर 1.70 लाख ठग लिए थे। तरुण को कानपुर ले जाकर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी थमा दी गई। जब वह रेलवे दफ्तर पहुंचा तो सारा झांसा सामने आ गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की और तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरोह के दो और सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रेमनगर पुलिस ने ठगी करने वाले कोतवाली के सिविल लाइंस निवासी 56 वर्षीय अनूप कुमार सक्सेना, प्रेमनगर के जाटवपुरा निवासी 29 वर्षीय विनीत पुत्र सत्य प्रकाश और प्रेमनगर के कृष्णा बिहार निवासी 34 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में कबूली ठगी की कहानी

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वे मिलकर बेरोजगार युवाओं से फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठते हैं। इस काम में मुख्य भूमिका अनूप सक्सेना की होती है, जो खुद को रसूखदार लोगों से जुड़ा बताकर युवाओं को झांसे में लेता है। पुलिस ने बताया कि बाकी दो आरोपी सुमित और विनीत पांडे की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर पूरे गैंग को जेल भेजा जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी, दरोगा मोहम्मद सरताज, कांस्टेबल अनित, ओमकार और अनुराग शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / रेलवे में नौकरी का सपना दिखाकर युवक को ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो