नगर निगम की सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने मंगलवार को खुद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य मैदान में उतर पड़े। वार्ड 44, 56 और इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास निरीक्षण के दौरान जब कागजों में साफ दिख रही नालियां हकीकत में गंदगी से लबालब मिलीं, तो नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही फावड़ा उठाया और खुद नाली की सफाई में जुट गए।
बरेली•Jul 29, 2025 / 04:01 pm•
Avanish Pandey
फावड़े से सिल्ट निकालते नगर आयुक्त (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / कागजों में सफाई दिखाते रहे जिम्मेदार, नगर आयुक्त ने फावड़ा उठाकर खोली सफाई व्यवस्था की पोल, फिर दे दिए ये निर्देश