scriptझोलाछाप के इलाज से दुकानदार की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, मौके से फरार हुआ झोलाछाप | Patrika News
बरेली

झोलाछाप के इलाज से दुकानदार की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, मौके से फरार हुआ झोलाछाप

किला छावनी क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र राम प्रसाद की किला पुल के पास पान की दुकान थी। शुक्रवार दोपहर तेज गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें पास ही स्थित संदीप नामक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर लेकर पहुंचे।

बरेलीMay 23, 2025 / 11:31 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला छावनी क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र राम प्रसाद की किला पुल के पास पान की दुकान थी। शुक्रवार दोपहर तेज गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें पास ही स्थित संदीप नामक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर लेकर पहुंचे।

संबंधित खबरें

क्लीनिक में इलाज के दौरान राजेश की हालत और बिगड़ती चली गई। कुछ ही देर में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने झोलाछाप पर लगाया आरोप

राजेश की मौत पर परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर संदीप पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बिना उचित सुविधा और जानकारी के इलाज के नाम पर जान से खिलवाड़ किया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग क्लीनिक पर इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। माहौल बिगड़ता देख संदीप क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और सीओ

सूचना मिलते ही किला थाना पुलिस और सीओ सेकेंड मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिजनों ने इससे साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि उन्हें झोलाछाप के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहिए।

पुलिस जांच में जुटी, डॉक्टर की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदीप नामक झोलाछाप डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / झोलाछाप के इलाज से दुकानदार की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, मौके से फरार हुआ झोलाछाप

ट्रेंडिंग वीडियो