scriptपाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से बवाल: चाकू लहराकर बोला जुबान काट लो… दोनों आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से बवाल: चाकू लहराकर बोला जुबान काट लो… दोनों आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट और वीडियो वायरल होने के बाद बरेली में माहौल गरमा गया है। वायरल कंटेंट में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और हिंदू समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ बातें की गई हैं। मामला सामने आते ही दरोगा हरेंद्र प्रताप ने बिथरी थाने में दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, और कुछ की घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरेलीMay 24, 2025 / 01:04 pm

Avanish Pandey

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स: एक्स)

बरेली। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट और वीडियो वायरल होने के बाद बरेली में माहौल गरमा गया है। वायरल कंटेंट में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और हिंदू समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ बातें की गई हैं। मामला सामने आते ही दरोगा हरेंद्र प्रताप ने बिथरी थाने में दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, और कुछ की घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

संबंधित खबरें

मामला बिथरी चैनपुर के टीपीनगर चौकी इलाके का है। सोमवार शाम पुलिस गश्त के दौरान एक विवादित पोस्ट वायरल होने की सूचना मिली। पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम आईडी से कई बार पोस्ट किया गया था। इसके साथ ही एक युवक की फोटो वायरल हुई जिसमें वह चाकू जैसा धारदार हथियार दिखाते हुए कह रहा है। कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा… पहले कुत्ते भौंक रहे हैं, इनके जुबान काट लो।”

दूसरे युवक ने भी किया विवादित पोस्ट

इतना ही नहीं, एक अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टाइलिश अंदाज में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक युवक कह रहा है, जिस दिन हम मस्ती में निकल आएंगे, सैकड़ों की हस्ती में निकल आएंगे… जितने मुखबिर हैं, सब हमारे बस्ती से निकल आएंगे। इन पोस्टों के वायरल होते ही हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की तो कई यूजर्स ने गुस्से में ट्वीट और पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान बिथरी चैनपुर के सैदपुर लश्करीगंज निवासी वाजिद शाह पुत्र अली शाह और इरफान उर्फ अतराज पुत्र मुख्तर शाह के रूप में हुई है, पुलिस ने युवकों की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वायरल कंटेंट से इलाके की फिजा बिगड़ सकती थी, लेकिन समय रहते मामले को पकड़ लिया गया। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, बरेली पुलिस अलर्ट मोड में है और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Bareilly / पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से बवाल: चाकू लहराकर बोला जुबान काट लो… दोनों आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो