scriptसपा की मस्जिद बैठक पर बवाल तेज: मौलाना शहाबुद्दीन ने अब डिंपल पर बोला हमला, बोले- शरीयत की हदें लांघी, माफी जरूरी | Ruckus over SP's mosque meeting intensifies: Maulana Shahabuddin now attacks Dimple, says- Shariat limits have been crossed, apology is necessary | Patrika News
बरेली

सपा की मस्जिद बैठक पर बवाल तेज: मौलाना शहाबुद्दीन ने अब डिंपल पर बोला हमला, बोले- शरीयत की हदें लांघी, माफी जरूरी

नई दिल्ली की संसद मार्ग स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक कराने को लेकर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर जहां राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, वहीं अब मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बरेलीJul 24, 2025 / 02:56 pm

Avanish Pandey

मस्जिद में बैठक करते सपाई व दूसरे फोटो में मौलाना शहाबुद्दीन (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नई दिल्ली की संसद मार्ग स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक कराने को लेकर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर जहां राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, वहीं अब मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा सांसद डिंपल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव ने मस्जिद में न केवल राजनीतिक बैठक कराई, बल्कि अपने पहनावे और तौर-तरीकों से इस्लाम की सबसे पवित्र जगह की तौहीन की है। मौलाना ने कहा कि डिंपल यादव को इस्लामिक स्थल पर जाने से पहले उसके आदर्शों और गरिमा का ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने कहा डिंपल यादव एक राजनीतिक हिंदू महिला हैं। उन्होंने जिस तरह से मस्जिद में प्रवेश किया, वह इस्लाम और मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ है। उन्हें पूरी मुस्लिम कौम से माफी मांगनी चाहिए।”

मस्जिद को बनाया गया सियासी मंच: मौलाना रजवी

मौलाना शहाबुद्दीन ने बुधवार को एक और बयान जारी कर सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मस्जिदें इबादतगाह होती हैं, न कि राजनीतिक बैठकें करने की जगह। उन्होंने कहा, “मस्जिद को सियासी अखाड़ा बनाना शरीयत के खिलाफ है। मस्जिद में राजनीतिक भाषण, रणनीति बैठकें या नारेबाजी मुस्लिम समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता। मौलाना ने आरोप लगाया कि संसद मार्ग की मस्जिद में सपा की बैठक को खुद मस्जिद के इमाम और रामपुर के सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने अनुमति दी थी। उन्होंने नदवी पर शरीयत के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मस्जिद की इमामत का दुरुपयोग किया है।

इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को हटाने की मांग

मौलाना रजवी ने मस्जिद कमेटी से मांग की कि मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को तत्काल मस्जिद की इमामत से हटाया जाए और वह अपने कृत्य पर मुस्लिम समुदाय से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि शरीयत में मस्जिद की पवित्रता सर्वोपरि है और कोई भी राजनीतिक दल या नेता इसका उल्लंघन नहीं कर सकता।

Hindi News / Bareilly / सपा की मस्जिद बैठक पर बवाल तेज: मौलाना शहाबुद्दीन ने अब डिंपल पर बोला हमला, बोले- शरीयत की हदें लांघी, माफी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो