ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा सांसद डिंपल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव ने मस्जिद में न केवल राजनीतिक बैठक कराई, बल्कि अपने पहनावे और तौर-तरीकों से इस्लाम की सबसे पवित्र जगह की तौहीन की है। मौलाना ने कहा कि डिंपल यादव को इस्लामिक स्थल पर जाने से पहले उसके आदर्शों और गरिमा का ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने कहा डिंपल यादव एक राजनीतिक हिंदू महिला हैं। उन्होंने जिस तरह से मस्जिद में प्रवेश किया, वह इस्लाम और मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ है। उन्हें पूरी मुस्लिम कौम से माफी मांगनी चाहिए।”
मस्जिद को बनाया गया सियासी मंच: मौलाना रजवी
मौलाना शहाबुद्दीन ने बुधवार को एक और बयान जारी कर सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मस्जिदें इबादतगाह होती हैं, न कि राजनीतिक बैठकें करने की जगह। उन्होंने कहा, “मस्जिद को सियासी अखाड़ा बनाना शरीयत के खिलाफ है। मस्जिद में राजनीतिक भाषण, रणनीति बैठकें या नारेबाजी मुस्लिम समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता। मौलाना ने आरोप लगाया कि संसद मार्ग की मस्जिद में सपा की बैठक को खुद मस्जिद के इमाम और रामपुर के सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने अनुमति दी थी। उन्होंने नदवी पर शरीयत के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मस्जिद की इमामत का दुरुपयोग किया है।
इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को हटाने की मांग
मौलाना रजवी ने मस्जिद कमेटी से मांग की कि मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को तत्काल मस्जिद की इमामत से हटाया जाए और वह अपने कृत्य पर मुस्लिम समुदाय से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि शरीयत में मस्जिद की पवित्रता सर्वोपरि है और कोई भी राजनीतिक दल या नेता इसका उल्लंघन नहीं कर सकता।