scriptछांगुर बाबा से मिला हुआ था क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुल; धर्मांतरण केस में खुलकर धमकाया, अब हुआ एक्शन | Crime Branch inspector Abdul Rehman in touch with Changur Baba suspended for threatening victim in a conversion case | Patrika News
गाज़ियाबाद

छांगुर बाबा से मिला हुआ था क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुल; धर्मांतरण केस में खुलकर धमकाया, अब हुआ एक्शन

Changur Baba Case Update: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी छांगुर बाबा से मिला हुआ था। सिद्दीक पर पीड़ित पक्ष को धमकाने का भी आरोप है। मामले की जांच की जा रही है।

गाज़ियाबादJul 24, 2025 / 01:04 pm

Harshul Mehra

Changur Baba Case Update

छांगुर बाबा और क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर का कनेक्शन। फोटो सोर्स-X

Changur Baba Case Update: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके बाद प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया गया है। छांगुर के गैंग से मिलीभगत का आरोप सिद्दीकी पर है। इतना ही नहीं धर्मांतरण मामले में पीड़िता को धमकाने का आरोप भी इंस्पेक्टर पर लगा है।

इंस्पेक्टर पर पीड़ित परिवार को धमकाने के आरोप

2019 में धर्मांतरण मामले में पीड़ित लड़की के परिवार ने मेरठ में मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान तत्कालीन इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार को चुप रहने की धमकी दी थी। आरोप है कि सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार को मामले में मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने धमकी भी दी थी।

क्या था मेरठ धर्मांतरण का पूरा मामला

गौरतलब है कि मेरठ की पीड़िता को लव जिहाद के जाल में पहले फंसाया गया। इसके बाद उसका जबरन धर्मांतरण करवा दिया गया था। इसी मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। इंस्पेक्टर सिद्दीकी की एंट्री मामले में शिकायत के बाद हुई। पीड़ित पक्ष को धमकाने और जांच में लापरवाही का आरोप सिद्दीकी पर लगा। साथ ही सिद्दीकी पर आरोप है उसने पीड़ित पक्ष को मामले में चुप रहने की चेतावनी दी।

ATS की गिरफ्त में है छांगुर बाबा

मामलें में कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि पहले भी छांगुर को कई स्तर पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से मदद मिलने के आरोप लगे हैं। छांगुर बाबा वर्तमान में ATS की गिरफ्त में है।

Hindi News / Ghaziabad / छांगुर बाबा से मिला हुआ था क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुल; धर्मांतरण केस में खुलकर धमकाया, अब हुआ एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो