इंस्पेक्टर पर पीड़ित परिवार को धमकाने के आरोप
2019 में धर्मांतरण मामले में पीड़ित लड़की के परिवार ने मेरठ में मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान तत्कालीन इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार को चुप रहने की धमकी दी थी। आरोप है कि सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार को मामले में मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने धमकी भी दी थी।
क्या था मेरठ धर्मांतरण का पूरा मामला
गौरतलब है कि मेरठ की पीड़िता को लव जिहाद के जाल में पहले फंसाया गया। इसके बाद उसका जबरन धर्मांतरण करवा दिया गया था। इसी मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। इंस्पेक्टर सिद्दीकी की एंट्री मामले में शिकायत के बाद हुई। पीड़ित पक्ष को धमकाने और जांच में लापरवाही का आरोप सिद्दीकी पर लगा। साथ ही सिद्दीकी पर आरोप है उसने पीड़ित पक्ष को मामले में चुप रहने की चेतावनी दी।
ATS की गिरफ्त में है छांगुर बाबा
मामलें में कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि पहले भी छांगुर को कई स्तर पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से मदद मिलने के आरोप लगे हैं। छांगुर बाबा वर्तमान में ATS की गिरफ्त में है।