रेलवे अफसरों का कहना है कि लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते नियमित ट्रेनों पर जबरदस्त दबाव आ गया है। स्पेशल ट्रेनें कुछ दिन पहले तक राहत दे रही थीं, लेकिन उनकी अवधि पूरी होने के बाद फिर से यात्रियों को टिकट के लिए जूझना पड़ रहा था। अब इन स्पेशल ट्रेनों को दोबारा चलाने का फैसला लिया गया है, जिससे यात्रियों को सीट और टिकट मिलने में आसानी होगी।
इज्जतनगर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता स्पेशल के फेरे 10 जुलाई से 28 अगस्त, 05059 कोलकाता -लालकुआं स्पेशल ट्रेन के 12 जुलाई से 30 अगस्त, 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 6 जुलाई से 31 अगस्त, 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन के 7 जुलाई से 1 सितम्बर, 05029 बनारस सिटी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 30 जुलाई, 05030 लालकुआं-बनारस सिटी स्पेशल ट्रेन के 8 जुलाई से 31 जुलाई तक।
09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन रे 2 जुलाई से 24 सितंबर, 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के 3 जुलाई से 25 सितंबर, 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के 6 जुलाई से 28 सितंबर, 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के 7 जुलाई से 29 सितंबर तक फेरों में विस्तार किया गया है।