scriptफरीदपुर दोहरा हत्याकांड : जमीन के लालच में बेटे ने की पिता और भाई की कार से कुचलकर हत्या | Patrika News
बरेली

फरीदपुर दोहरा हत्याकांड : जमीन के लालच में बेटे ने की पिता और भाई की कार से कुचलकर हत्या

प्रॉपर्टी विवाद में मंगलवार को फरीदपुर क्षेत्र के अलगनी गांव में सौतेले बेटे ने अपने सगे पिता और सौतेले भाई को कार से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी अपनी ईको कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेलीJul 01, 2025 / 05:58 pm

Avanish Pandey

बरेली। मंगलवार को दिनदहाड़े जमीन के लालच में बेटे ने अपने पिता और सौतेले भाई की कार से टक्कर मारने के बाद कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। आरोपी की कार पुलिस ने कब्जे में ली है।
फरीदपुर के अलगनी गांव में घटना से सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय नन्हे खां और उनके बेटे मिसिरयार खां के रूप में हुई है। फरीदपुर इंस्पेक्टर ने राधेश्याम ने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद

फरीदपुर के रहने वाले मृतक नन्हे खां ने दो विवाह किए थे। उनकी दूसरी पत्नी करीब 20 साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी। वर्तमान में वे अपने बेटे मिसिरयार खां के साथ रहते थे। उनकी पहली पत्नी से जन्मा बेटा मकसूद अलग रहता था। पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहता था, जिसका नन्हे खां ने विरोध किया था। इसी रंजिश में वह अपने पिता और सौतेले भाई के खून का प्यासा बन बैठा। मंगलवार को नन्हे खां अपने बेटे मिसिरयार के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। तभी रजपुरिया गांव के पास अचानक सामने से आ रही मकसूद की ईको कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद मकसूद ने बेरहमी से अपनी ही कार से उन्हें कुचल दिया और मौके से भाग निकला।

पुलिस मौके पर पहुंची, कार कब्जे में

सूचना मिलते ही सीओ संदीप सिंह और फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त ईको कार बरामद कर ली है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी मकसूद को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह फरार था। पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। दोहरी हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Bareilly / फरीदपुर दोहरा हत्याकांड : जमीन के लालच में बेटे ने की पिता और भाई की कार से कुचलकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो