script5 लाख रंगदारी न देने पर वायरल किए अश्लील फोटो, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

5 लाख रंगदारी न देने पर वायरल किए अश्लील फोटो, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एक महिला ने यौन उत्पीड़न व पांच लाख रुपये की रंगदारी न देने पर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने वाराणसी निवासी एक युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरेलीMay 07, 2025 / 07:29 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक महिला ने यौन उत्पीड़न व पांच लाख रुपये की रंगदारी न देने पर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने वाराणसी निवासी एक युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

मूलरूप से पीलीभीत जनपद के थाना बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला वर्तमान में बरेली के बारादरी क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में रह रही है। महिला का आरोप है कि वाराणसी के सिकरोल भाग-2, अर्दली बाजार निवासी आजाद शेख नामक युवक का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान आजाद ने चोरी-छिपे उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण

पीड़िता का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और रुपये न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। जब महिला ने उसकी मांग नहीं मानी तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

महिला अनुसूचित जाति से संबंधित है, लिहाजा पुलिस ने एससी/एसटी अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मोबाइल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / 5 लाख रंगदारी न देने पर वायरल किए अश्लील फोटो, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो